गर्मीं के दिनों में अक्सर हम सफ़र के दौरान पानी की बोतल खरीदते हैं पीते हैं और फ़ेंक देते हैं | ज्यादा से ज्यादा
अगर जरुरत समझ आई तो रख लिया और घर लाकर फ्रिज में पानी रखने के इस्तेमाल करने लग गए | पर
कभी सोचा है इस बारे में की इसका और भी कुछ इस्तेमाल किया जा सकता है क्या ?
कोई ऐसा तरीका जिससे इनको फेंकने और बर्बाद होने की बजाय प्रयोग में लाया जा सके | शायद नहीं ? पर कहते हैं न की दुनिया रंग-बिरंगी है और इस दुनिया में बहुत अलग-अलग सोच वाले लोग रहते है | कईयों का दिमाग ऐसा चलता है की कबाड़ का भी फाडू इस्तेमाल करना सीखा देते हैं |
कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है एक बन्दे ने इस वीडियो में | केवल कुछ मिनटों में पांच तरीके पानी की खाली बोतलों को उसे नए रूप में इस्तेमाल करने को तैयार किया | click here for video
