सही कहते हैं भारत स्वाभिमानी लोगों का देश है । यहाँ के लोगों के खून में बसती है ईमानदारी, चाहे कुछ लोग कितना भी भ्रष्ट हो जाएँ पर देश की पहचान इन ईमानदार लोगों की वजह से है ।
और जिन लोगों को लगता है की इस देश का कभी भला नहीं हो सकता वो जरा वीडियो को जरुर देखें और फिर से सोचें की जिस देश के बुजुर्ग नागरिकों में भी इतना स्वाभिमान और हौंसला हो क्या उस देश का बुरा कभी हो सकता है, मुझे लगता है कभी नहीं ।
देश से भ्रष्टाचार भी मिटेगा और देश फिर से सोने की चिड़िया भी बनेगी । जय हिन्द । click here for video
