जैसा की आपने न्यूज़ और अख़बारों में सरकार द्वारा लांच किये गए नए मोबाइल एप्प ( ई-वॉलेट + UPI ) भीम
के बारे में सुन लिया होगा या पढ़ लिया होगा | सरकार की माने तो ये एप्प आने वाले भविष्य में सभी ई-वॉलेट और अन्य सभी बैंक्स के UPI एप्प की स्थान ले लेगा और सभी लेन-देन में इस भीम एप्प का योगदान बहुत बड़ी मात्र में होगा |
चूँकि ये एक सरकार की योजना है तो इस एप्प की सारी जिम्मेदारी सरकार और रिज़र्व बैंक की होगी तो ये एप्प पैसों के लेन-देन के लिहाज़ से किसी थर्ड पार्टी एप्प ( जैसे paytm या freecharge ) से ज्यादा सुरक्षित है | इसमें लेन-देन में होने वाली किसी भी गड़बड़ी की जिम्मेदारी या तो बैंक लेगी या सरकार पर आपका पैसा डूबेगा नहीं | जबकि थर्ड पार्टी एप्प में अक्सर पैसा अटक जाने और वापिस आने में बहुत सारी परेशानी की शिकायत अक्सर सुनने में आती है | इसीलिए मेरी सलाह है की आप अभी इस एप्प को डाउनलोड कीजिये और चलाना सीख लीजिये | इसे कैसे चलाना है उसके लिए ये वीडियो देखें | click here for video

