}); EMBAR INDIA: न्यू वोटर आईकार्ड ऑनलाइन कैसे बनायें, स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी । देखें वीडियो ।

Thursday, December 15, 2016

न्यू वोटर आईकार्ड ऑनलाइन कैसे बनायें, स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी । देखें वीडियो ।

                                                                                source









ज भी लोगों की बहुत बड़ी समस्या है वोटर आईकार्ड का आसानी से ना बन पाना । रोजाना के व्यस्तता में इन सरकारी कार्यों के लिए समय निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है । सरकार की तरफ से इसके समाधान के तौर पर वोटर आईकार्ड का ऑनलाइन बनना शुरू किया गया है । किन्तु यहाँ भी एक समस्या जन्म लेती है की सारे फॉर्म कैसे भरें या अन्य जो भी फॉर्मेलिटी है उसको कैसे पूरी करें । 



इसी को ध्यान में रखते हुए हम एक प्रैक्टिकल वीडियो टुटोरिअल लेकर आये हैं जिसमें आपको वोटर आईकार्ड बनाने की हर जानकारी दी जाएगी । इसकी मदद से आप आसानी से वोटर आईकार्ड बना सकते हैं वो भी घर बैठे-बैठे । देखें ये वीडियो । click here for video