source
जैसा की सभी जानते और मानते है की जब 1971 में भारत ने पाकिस्तान से युद्ध जीत लिया था
और एक नए देश ' बांग्लादेश ' का जन्म हुआ था हमारे पडोस में | उसके बाद एक समय में जब संसद में बहस हो रही थी तो तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी के लिए पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दुर्गा शब्द का संबोधन किया था | हालाँकि इसमें कोई दो राय नहीं की इंदिरा गाँधी का ये कदम बहुत साहसिक था और इस कदम के परिणाम स्वरुप भारत को नीतिगत रूप से भविष्य के हिसाब से बहुत फायदा मिलने वाला था शांति के रूप में |
पर क्या अटल जी ने दुर्गा शब्द से संबोधन किया था इंदिरा जी के लिए? क्यूंकि इसके चर्चे राजनीतिक गलियारों में दशकों बाद भी होते ही रहें | दशकों बाद अटल जी जब स्वयं प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया पत्रकार रजत शर्मा द्वारा लिए जा रहे इंटरव्यू में | अटल जी ने बताया की मैनें कभी इंदिरा जी के लिए दुर्गा शब्द का संबोधन नहीं किया | जब ये खबर उस समय मेरे संज्ञान में आई थी तब ही मैनें इसका खंडन अख़बारों को भेजा था | किन्तु समस्या ये हुई की दुर्गा शब्द के संबोधन वाले खबर में मसाला ज्यादा लगने के कारण वो अख़बारों के मुख्या पृष्ठ पर छापा गया और खंडन वाली बात में पत्रकारों को कम मसाला समझ में आया इसीलिए उसे अख़बार के भीतरी पन्नों में जगह दी गयी और लोगों में ये गलत बात आज तक प्रचारित किया जाता रहा है | देखें वीडियो और ज्यादा जानकारी के लिए | click here for video
जैसा की सभी जानते और मानते है की जब 1971 में भारत ने पाकिस्तान से युद्ध जीत लिया था
और एक नए देश ' बांग्लादेश ' का जन्म हुआ था हमारे पडोस में | उसके बाद एक समय में जब संसद में बहस हो रही थी तो तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी के लिए पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दुर्गा शब्द का संबोधन किया था | हालाँकि इसमें कोई दो राय नहीं की इंदिरा गाँधी का ये कदम बहुत साहसिक था और इस कदम के परिणाम स्वरुप भारत को नीतिगत रूप से भविष्य के हिसाब से बहुत फायदा मिलने वाला था शांति के रूप में |
पर क्या अटल जी ने दुर्गा शब्द से संबोधन किया था इंदिरा जी के लिए? क्यूंकि इसके चर्चे राजनीतिक गलियारों में दशकों बाद भी होते ही रहें | दशकों बाद अटल जी जब स्वयं प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया पत्रकार रजत शर्मा द्वारा लिए जा रहे इंटरव्यू में | अटल जी ने बताया की मैनें कभी इंदिरा जी के लिए दुर्गा शब्द का संबोधन नहीं किया | जब ये खबर उस समय मेरे संज्ञान में आई थी तब ही मैनें इसका खंडन अख़बारों को भेजा था | किन्तु समस्या ये हुई की दुर्गा शब्द के संबोधन वाले खबर में मसाला ज्यादा लगने के कारण वो अख़बारों के मुख्या पृष्ठ पर छापा गया और खंडन वाली बात में पत्रकारों को कम मसाला समझ में आया इसीलिए उसे अख़बार के भीतरी पन्नों में जगह दी गयी और लोगों में ये गलत बात आज तक प्रचारित किया जाता रहा है | देखें वीडियो और ज्यादा जानकारी के लिए | click here for video
