एक सरदारजी जो अपनी जिन्दगी के बहुत साल बिता चूके है | वो लकवा बीमारी की वजह से बोल भी नही पाते
है फिर भी ट्राफिक सिग्नल पर अखबार बेचते है | घर के लोगो के मना करने बावजूद वो अपने काम पर जाते है | कोई भी मौसम हो कड़ाके की ठण्ड हो या हो तपती हुई धुप या फिर हो मुसलाधार बारिश ये सरदारजी अपने अखबार बेचने जरुर आते है | जानिए उनके साथ आगे क्या होता है |
समाजसेवी वरुण पुर्थी इन सरदारजी से जाकर मिले और उनसे अखबार की कीमत पूछी तब उन्होंने इशारे में जवाब दिए ५ रूपये और रोने लगे | वरुण ने उन्हें अपने साथ आने को कहा और साथ ही साथ उनसे पूछा के वो कोई और काम करना चाहते है और उनकी मदद करने की प्रकट की | वरुण ने उनको २००० रूपये दिए|
फिर कुछ दिनों क बाद वरुणउनसे जाकर मिले और उन्हें २८ अखबार ५ रूपये क हिसाब से दिए और साथ ही में दस हजार रूपये और दिए इस विश्वास के साथ की वो उन रुपयों का सदुपयोग करेगे |
video credit : ActorVarunPruthi
