आज कल इन्टरनेट पर पैसा बनाने और शोहरत पाने के लिए नई युवा पीढ़ी कुछ भी कर गुजरने को तैयार है |
युट्यूब ने इस तरह के लोगों के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म दिया है | आज कल यूट्यूब पर सैकड़ों की संख्या में प्रैंक चैनल आ गए है | जो एक दम अलग अलग आईडिया का प्रयोग करके खूब मस्ती और मज़ाक वाला वीडियो तैयार करते है | इन प्रंक चैनल में से ही कुछ चैनल ने काफी प्रसिद्धि पाली है |
इनके प्रैंक के सब्जेक्ट भी अव्वल दर्जे के होते है हैं, और कमाल की लाइव एक्टिंग | जैसा की इस वीडियो में भी देखेंगे ये बंदा सरेराह किसी भी कपल को रोककर कहने लगता है, ये लड़की मुझसे पिछले चार महीने बात कर रही है, या मेरे साथ कई महीनों से डेट कर रही है , या मुझे धोखा दे रही है या ऐसा ही कुछ भी | इसे किसी से भी कुछ भी कहने या किसी तरह की भी हरकते करने में कोई हिचक नहीं हो रही |
देखे ये कमाल का वीडियो
video credit : So Effin Cray
