आज कल रोज अखबारों, टीवी चैनल्स के न्यूज़ में बलात्कार की घटनाओं की भरमार होती है | ये देश की और
समाज के सामने सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा है | इसे ख़त्म करना तो दूर बढ़ने से भी रोकने सरकार और समाज नाकाम हो रहें है | इसकी एक साफ़ वजह है इस तरह की ज्यादातर घटनाओं में लड़की या बच्ची अथवा महिला का बलात्कार करने वाला शख्स उसको जानने वाला , दूर का रिश्तेदार या कई बार कोई बहुत करीबी पारिवारिक सदस्य ही होता है |
इन दिनों छोटी-छोटी बच्चियों से बलात्कार की घटनाएँ कुछ ज्यादा ही हो रही हैं | इसका एक मात्र कारण है ये बच्चियां इन दरिंदों की नज़र में एक दम सॉफ्ट टारगेट होतीं हैं | ये दरिंदें अपने घर के ही सदस्य या रिश्तेदार ही होते है ज्यादातर केस में | हम ये नहीं कह रहे की आप अपने घर के हर पुरुष सदस्य पर शक करना शुरू कर दे या किसी पर भी विश्वास करना ही छोड़ दें | किन्तु अपनी बेटी या बहन या कोई भी बच्ची के स्वस्थ भविष्य के लिए चौकन्ना रहने की जरूरत तो है ही | अगर आपके घर की कोई बच्ची अचानक डरी-सहमी सी रहने लगे, या उसकी तबियत लगातार ख़राब रहने लगे अथवा कुछ भी ऐसा जो आपको कुछ अननैचुरल फील हो तो तुरंत ध्यान दे | हो सकता है आपकी बच्ची के साथ कुछ अनहोनी हो रही हो जो वो आपको किसी डर के कारन बता न पा रही हो जैसा इस वीडियो में दिखाया गया है |
ये वीडियो पूरा देखें उसके बाद आपको खुद समझ आ जायेगा की हम क्यूँ आपको चौकन्ना होने की सलाह दे रहें हैं | click here for video
