दोस्तों भानगढ़ का किला भारत की सबसे डरावनी जगह मानी जाती है. । यहाँ तक के सरकार ने भी पर्यटकों को यहाँ अंधेरा होने से
पहले चले जाने की चेतावनी जारी कर रखी है । लोगों के मुताबिक 16वीं शताब्दी में इसी शहर में रहने वाले एक जादूगर को भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती के साथ प्यार हो गया । जिस पर तांत्रिक ने काला जादू कर दिया था ।इसके बाद राजकुमारी को अपने वश में करके तांत्रिक ने उसका शारीरिक शोषण किया, लेकिन एक दुर्घटना के चलते उस
तांत्रिक की मृत्यु हो गई. ।ऐसा कहा जाता है कि जादूगर ने मरते वक्त भानगढ़ के किले को श्राप दिया ।कि यह जल्दी ही नष्ट-भ्रष्ट हो जाएगा.। उस श्राप के बाद इस किले में रहने वाले लोगों की मृत्यु हो जाती है ।और उनकी आत्मा इस किले के अंदर ही भ्रमण करती है।
SO SORRY : देखिये कैसे तड़प-तड़प के चीख-चीख के मदद मांग रहें हैं केजरीवाल, अपनी पार्टी को बचाने के लिए ! जरुर देखें !
अपनाए ये तीन उन्नति वर्धक उपाय और दूर रहे पैसो की किल्लत से | जरुर पढ़ें !
भानगढ़ में बहुत बार असाधारण गतिविधियों को देखा गया है ।लोगों का कहना है कि यहां शाम ढलते ही किले के अंदर से चीख-पुकार निकलती हैं ।जिनको सुनकर ही डर लगने लगता है। यहां के स्थानीय ग्रामीण मुकेश का कहना है कि भानगढ़ में वास्तव में ही असाधारण गतिविधियां देखने को मिलते हैं।यहां शाम 6:00 बजे के बाद किसी को किले के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता है ।सरकार ने इसके लिए वहां सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए हैं।
भारत एक खूबसूरत देश है ।लेकिन उतनी ही रहस्यमयी जगह है यहाँ ।यहां के विभिन्न स्थानों में बहुत सारे रहस्य छुपे हुए हैं. ।यह रहस्य महलों, किलों, राजाओं, रानियों, राजकुमारों, राजकुमारियों और युद्धों से जुड़े हैं.। भारत में बहुत सारी जगहें हैं यहाँ पर भूत-प्रेतों का वास समझा जाता है
click here for news video

