आज यातायात में तकनिकी विकास के कारण पिछले कुछ दशको में तेजी से बढ़त हुई है | तेजी से बढते जा रहे
यातायात के साधनों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या सबसे ज्यादा परेशान करती है |कुछ समय के लिए लगे जाम से लोग आफी ज्यादा परेशान हो जाते है तो जरा सोचिये की ७० सालो से ज्यादा समय से लगे ट्राफिक जाम में गाडियों और लोगो का क्या हाल हुआ होगा ?
source
अगर कोई ट्राफिक जाम ७० सालो से ज्यादा लम्बा हो तो उनमे फंसी कारो का खंडहर जैसा हाल होना लाजमी है| आप निचे दिए गये विडियो में देखोगे की ये कारे ७० सालो से ऐसे ही ट्राफिक में फंसी हुई है | ७० साल पहले नई नवेली कारो की तरह चमचमा रही थी ये कारे चलते चलते यहाँ रुकी पडी और एक ही स्थान पर रुके रुके आज इन कारो की ये हालत है| ७० सालो में इन कारो के मालिक इन्हें नहीं लेने आये और यहाँ जगह कारो का एक खंडहर बन गयी |
source
यह कारो की खंडहर नुमा जगह मौजूद है यूरोप के बेल्जियम शहर के एक जंगल में जहाँ ५०० से भी ज्यादा कारे पार्क की गयी है | जिन्हें देखने में सचमुच एक ट्राफिक जाम जैसा अनुभव होता है और यह भी पता चलता है की इन कारो को यहाँ जल्दबाजी में छोड़ा गया था पर क्यों ?
source
असल में ये लावारिस कारें बेल्जियम में आये अमरीकी सैनिको की है | दुसरे विश्व युद्ध के दौरान अचानक इन सैनिको को जंग पर जाने का आदेश आया और वो अपनी कारो को वहाँ नहीं ले जा सकते थे इसलिए उन सभी ने अपनी कारो को जंगल में छिपा दिया और यह सोच लिया की युद्ध के बाद वापस ले जायेंगे लेकिन युद्ध के बाद अमेरिकन सैनिक उन कारो लेजाने का खर्चा नही उठा पाए तब से ये कारे वही पड़ी है |
source
अब दुनिया का सबसे ज्यादा कारो का खंडहर और लम्बे चले ट्राफिक का हाल बयान करती है और अब वह के लोगो ने उन कारो को द्वितीय विश्व युद्ध की धरोहर के रूप में वही रहने दिया है|
गोरा होना अच्छा है या काला होना बुरा ? इसकी एक दम सही सीख देता ये वीडियो जरुर देखें |
SO SORRY , गाय और गौ रक्षकों पर बना कार्टून है मज़ेदार ! जरुर देखें |
10 हीरोइने और उनकी हमशक्ल, आप पहचान नही पायेगे असली और नकली !
बॉलीवुड के वो 5 सेलेब्रिटी जिन्होंने की 3-3 शादियां




