}); EMBAR INDIA: अब मात्र केवल 12 रूपये में करें हवाई सफ़र , SPICE-JET ने निकाला ऑफर, जल्दी करें |

Wednesday, May 24, 2017

अब मात्र केवल 12 रूपये में करें हवाई सफ़र , SPICE-JET ने निकाला ऑफर, जल्दी करें |

                                                                           source




भारत में लाखों लोग ऐसे होंगे जिन्होंने कभी भी हवाई  सफ़र का मज़ा नहीं लिया होगा | ज्यदातर लोग इसे
एफ्फोर्ड नहीं करते | लेकिन मन में एक सपना जरुर पाले होते हैं की हवाई जहाज का सफ़र कभी ना कभी जरुर करना है | अगर आपने भी कभी ऐसा सोचा है तो वो समय आ गया है | और ये हवाई सफ़र आपकी जेब पर भी भरी नहीं पड़ने वाला, क्यूंकि टिकेट की कीमत है मात्र 12 रूपये | और ये ऑफर निकाला है भारत के मशहूर एयरलाइन्स कंपनी सीके-जेट ने |


आपको शायद ये जानकर हैरानी हो की स्पाइस-जेट कंपनी ने मात्र 12 रूपये में हवाई टिकेट बेचने का निर्णय लिया है | हालाँकि  12 रूपये की दर में सर्विस टैक्स और अन्य सरचार्ज को नहीं जोड़ा है |  दरअसल कंपनी ने अपने 12 साल पुरे होने के ख़ुशी में ये ऑफर ग्राहकों के लिए पेश किया है | ये ऑफर एक तरह के सेल की तरह है जो मंगलवार  23 मई से लेकर शुक्रवार 28 मई तक चलेगा |


यह रियायती दर 26 जून 2017 से लेकर 24 मार्च 2018 के बीच की जाने वाली यात्रा के लिए वैध होगी |  मंगलवार को कंपनी ने अपने बयान में कहा : इस ऑफर का मकसद भारत में हवाई सेवा को रियायती दर पर लाना है | ये ऑफर घरेलु और अन्तराष्ट्रीय उड़ान दोनों के लिए है | सीट्स की संख्या लिमिटेड है इसलिए "पहले आओ पहले पाओ" की नीति के तहत टिकेट बेचा जायेगा |






मज़ेदार जानकारी => दुनिया के सबसे वाहियात नौकरियां जिसे सुनकर भी आप अपना होश खो बैठेगें


इस ऑफर के तहत टिकेट लेने वाले लोग एक लकी ड्रा के भी भागी होंगें, जिसमें विजेताओं को मुफ्त घरेलु या अन्तराष्ट्रीय उड़ान और 10000 रूपये  के होटल वाउचर दिया जायेगा | तो देर किस बात की जल्दी इस ऑफर का लाभ लेने के लिए स्पाइस-जेट की वेबसाइट विजिट कीजिये और ऑफर का लाभ उठाइए |


मस्त वीडियो => यें खूबसूरत बालायें बिना कपड़ो के डांस का ले रहीं ज़बरदस्त लुत्फ़ |






खबर से जुड़ा वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें