जब भी हमें टिफिन पैक करना होता है तो हम अखबार में रोटी पैक कर देते हैं लेकिन अखबार में पैक किया
हुआ खाना हानिकारक हो सकता है।आइये जानते हैं कैसे :
अखबार में खाना पैक करना या अखबार के उपर खाना खाना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता हैं। ऐसा करने से लोगों के शरीर में कैंसर जैसे घातक रोग को पैदा करने वाले कारक तत्व पहुंचते है।
खाना चाहे कितना भी स्वास्थ्यवर्धक और स्वच्छ बना हो लेकिन ये जैसे ही अखबार के संपर्क में आता हैं ये हानिकारक हो जाता हैं और हमारी सेहत को नुक्सान पहुंचाता है।
अखबार छापने में इस्तेमाल होने वाली स्याही में कई तरह के खतरनाक बायोएक्टिव तत्व होते हैं जिसका हमारे शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।
पढ़ें पूरी खबर : यह जोड़ा हर रात इस पूल पार्टी और मसाज के लिए खर्च कर देता है 10 लाख रूपए !
इसके साथ ही प्रकाशन स्याही में भी नुकसानदायक कलर, पिगमेंट और परिरक्षक होते हैं जो की हमारे शरीर में खाने के साथ लगकर अंदर चला जाता है जो की बहुत हानिकारक हो सकता है।
click here for report video
