फ्रांस की कंपनी रीनॉल्ट ने अपनी सबसे पोपुलर स्माल कार क्विड पर कई नए ऑफर पेश किये हैं | यह ऑफर ग्राहक को आकर्षित करने के लिए काफी है | कंपनी के तरफ से दिए जा रहे ऑफर में कम से कम किश्त और कम से कम डाउनपेमेंट लेना शामिल है | ऐसे में आपके पास क्विड को लेने का अच्छा मौका भी है | इस ऑफर के तहत क्विड के विभिन्न मॉडल्स में स्टार्टिंग किश्त 2999 रूपये से शुरू हो जाएगी |
यह ईएमआई क्विड के 0.8 एसटीडी वेरिएंट के लिए है | जिसकी कीमत दो लाख पैसठ हज़ार रूपये एक्सशोरूम दिल्ली का रेट है | स्कीम के तहत एक लाख अस्सी हज़ार का फाइनेंस चौरासी महीने के लिए किया जायेगा | इसमें एक ईएमआई आपको एडवांस में देनी होगी | इस ऑफर के तहत लगभग अठारह हज़ार डाउनपेमेंट देकर आप क्विड कार को खरीद सकते हैं | बाकि अमाउंट फाइनेंस हो जायेगा |
यह डाउनपेमेंट की राशी क्विड 0.8 एसटीडी वेरिएंट के लिए है | तो आपके पास एक अच्छा मौका है मात्र तीन हज़ार की किश्त पर एक कार घर लेकर आने का |
देखें : हॉस्टल में पढनें आई लड़की का हॉट बिकिनी डांस
