विरासत में मिली अभिनय की कला और कपूर खानदान का गोराचिट्टा रंग, ऋषी कपूर को तो हीरो बनना ही
था, लेकिन, चॉकलेट हीरो ऋषी कपूर ने अपनी दूसरी इनिंग सीरियसली ली इसके लिए राकेश रोशन जिम्मेदार हैं, जीहां राकेश रोशन।
वैसे तो दोनों अपने अपने जमाने में हीरो रहें, लेकिन, वक्त रहते राकेश रोशन ने डिरेक्शन की राह पकड ली। लेकिन, ऋषी कपूर आखिर तक हीरो के रोल करते रहे। दीवाना और बोल राधा बोल जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उनके हीरो के करिअर को थोडा और लंबा खींच लिया। लेकिन, उसके बाद आया एक गैप, जिस गैप में ऋषि कपूर को ये मानने पर मजबूर कर दिया कि अब वे हीरो के रोल में फिट नहीं बैठते, इस सच्चाई को उन्होने मान लिया और अपने आपको उसमें ढाल भी लिया।
एक दिन उनके दोस्त राकेश रोशन उनके लिए एक रोल का ऑफर ले कर आए। इस रोल को सुन कर ऋषि कपूर ने राकेश रोशन को साफ मना करते हुए कह दिया कि, इस तरह का रोल करना उनके करिअर के लिए ठीक नहीं होगा।
जरुर पढ़ें : बॉलीवुड की मशहुर अभिनेत्रियां, करोड़ो की कमाई के बावजूद, रहती हैं किराए के घर में
ऋषी कपूर का ये जवाब सुन कर राकेश रोशन ऋषी का मजाक उडाते हुए कहा, अब इस उम्र में तुम्हारा क्या करिअर? तुम्हारा करिअर तो खत्म हो गया, अब कैरेक्टर रोल में ढल जाओ यही तुम्हारे लिए ठीक होगा। अब तुम्हे हीरो के लीडवाले रोल तो मिलने से रहे!
राकेश रोशन के ये तीखे बोल ऋषी कपूर के दिल में चुभ गए। उस वक्त तो उन्होने राकेश को कोई जवाब नहीं दिया। मगर धीरे धीरे ऐसी फिल्में चुननी और करनी शुरू कर दीं जो भलेही छोटे बजट की हों मगर उससे ऋषी कपूर के अंदर का एक्टर दुनिया के सामने आ पाए।
इस कड़ी में पहली फिल्म थी ‘दो दुनी चार’ नए नवेले डिरेक्टर हबीब फैजल की फिल्म में आदर्श टीचर का रोल ऋषी कपूर ने उनसेे मांग कर लिया। एक कार खरीदने के लिए मिडल क्लास फैमिली की जद्दोजहत ऋषी कपूर ने अपने अभिनय से पर्दे पर जिंदा कर दिया।
ऋषी कपूर ने टीचर संतोष दुग्गल का किरदार इस कदर निभाया कि, उनकी एक्टिंग पर फब्तियां कसनेवालों के मुंह पर ताला लग गया। फिर क्या था एक के बाद एक ‘हट के’ रोल करने की झडी ही ऋषी कपूर ने शुरू कर दी। इसमें मेरे हिसाब मे माईलस्टोन रही करन जोहर की अग्निपथ, रौफ लाला के किरदार में ऋषि कपूर ने वो जान भर दी कि उन्हें उस अंदाज़ में देख बदन में सरसरी मच जाए | ऋषि कपूर एक आमिर घराने से ताल्लुक रखने वाले खानदानी कपूर झी | उनको रौफ लाला का किरदार में शयद ही किसिस ए सोचा होगा लेकिन ये रोल माइलस्टोन रहा |
यश राज की औरंगजेब में पुलिस ऑफिसर रोल की में माफिया हो या कपूर एंड संस में मसखरे दादाजी या डी-डे में दाउद इब्राहीम | ये सारे रोल ऋषि कपूर ने बस एक खुन्नस में किए थे और वो खुन्नस थी राकेश रोशन को ये दिखने कि रिस्जी कपूर वो दमखम बाकि है जो शायद किसी ने देखा या सोचा भी नहीं होगा |
देखें आप भी ,अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा के न्यू लुक की तस्वीरें हो रही हैं वायरल |
अग्निपथ का रोल देखने के बाद तो खुद राकेश रोशन ने उस बात पर माफ़ी मांगी जिसे वे अनजाने में कह गए थे लेकिन ऋषि ने उसे अपने तरीके से लेकर ये साबित कर दिया की वे राज क्ज़पूर के खानदानी वारिस है |
click here for news video
जरुर पढ़ें : बॉलीवुड की मशहुर अभिनेत्रियां, करोड़ो की कमाई के बावजूद, रहती हैं किराए के घर में
ऋषी कपूर का ये जवाब सुन कर राकेश रोशन ऋषी का मजाक उडाते हुए कहा, अब इस उम्र में तुम्हारा क्या करिअर? तुम्हारा करिअर तो खत्म हो गया, अब कैरेक्टर रोल में ढल जाओ यही तुम्हारे लिए ठीक होगा। अब तुम्हे हीरो के लीडवाले रोल तो मिलने से रहे!
राकेश रोशन के ये तीखे बोल ऋषी कपूर के दिल में चुभ गए। उस वक्त तो उन्होने राकेश को कोई जवाब नहीं दिया। मगर धीरे धीरे ऐसी फिल्में चुननी और करनी शुरू कर दीं जो भलेही छोटे बजट की हों मगर उससे ऋषी कपूर के अंदर का एक्टर दुनिया के सामने आ पाए।
इस कड़ी में पहली फिल्म थी ‘दो दुनी चार’ नए नवेले डिरेक्टर हबीब फैजल की फिल्म में आदर्श टीचर का रोल ऋषी कपूर ने उनसेे मांग कर लिया। एक कार खरीदने के लिए मिडल क्लास फैमिली की जद्दोजहत ऋषी कपूर ने अपने अभिनय से पर्दे पर जिंदा कर दिया।
ऋषी कपूर ने टीचर संतोष दुग्गल का किरदार इस कदर निभाया कि, उनकी एक्टिंग पर फब्तियां कसनेवालों के मुंह पर ताला लग गया। फिर क्या था एक के बाद एक ‘हट के’ रोल करने की झडी ही ऋषी कपूर ने शुरू कर दी। इसमें मेरे हिसाब मे माईलस्टोन रही करन जोहर की अग्निपथ, रौफ लाला के किरदार में ऋषि कपूर ने वो जान भर दी कि उन्हें उस अंदाज़ में देख बदन में सरसरी मच जाए | ऋषि कपूर एक आमिर घराने से ताल्लुक रखने वाले खानदानी कपूर झी | उनको रौफ लाला का किरदार में शयद ही किसिस ए सोचा होगा लेकिन ये रोल माइलस्टोन रहा |
यश राज की औरंगजेब में पुलिस ऑफिसर रोल की में माफिया हो या कपूर एंड संस में मसखरे दादाजी या डी-डे में दाउद इब्राहीम | ये सारे रोल ऋषि कपूर ने बस एक खुन्नस में किए थे और वो खुन्नस थी राकेश रोशन को ये दिखने कि रिस्जी कपूर वो दमखम बाकि है जो शायद किसी ने देखा या सोचा भी नहीं होगा |
देखें आप भी ,अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा के न्यू लुक की तस्वीरें हो रही हैं वायरल |
अग्निपथ का रोल देखने के बाद तो खुद राकेश रोशन ने उस बात पर माफ़ी मांगी जिसे वे अनजाने में कह गए थे लेकिन ऋषि ने उसे अपने तरीके से लेकर ये साबित कर दिया की वे राज क्ज़पूर के खानदानी वारिस है |
click here for news video
