बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर तीनों खान भी पानी भरने लगेंगें | भले ही ये माना जाता हो की बॉलीवुड पर शाहरुख़, सलमान, आमिर का राज चलता है, लेकिन अक्षय का रिकॉर्ड बताता है की असली किंग तो वही हैं | दरअसल अक्षय ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड का नया कारनामा कर नए क्लब की शुरुवात की है | अक्षय का नया क्लब है तीन हज़ार करोड़ी क्लब |
अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर अक्षय की किस फिल्म ने 3000 करोड़ रूपये की कमाई की है | तो आपको बता दे की अक्षय की पहली फिल्म से लेकर आखिरी फिल्म जॉली एलएलबी-2 तक की कुल कमाई 3000 करोड़ रूपये की होती है | अक्षय के अलावा अभी तक किसी दुसरे एक्टर ने ये कारनामा नहीं कर सका है |
वैसे आपको बता दे की अक्षय की जल्द ही एक नई फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा रिलीज़ होने वाली है | फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने से पहले अक्षय ने फिल्म का एक पोस्टर रिलीज़ किया है , जो काफी दिलचस्प है | पोस्टर में केवल शौचालय के साइन बनें हुए हैं | पोस्टर को देखकर अंदाज़ा हो जाता है की अक्षय की आने वाली फिल्म काफी शानदार होने वाली है | खबर से जुड़ा वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
जाने : अक्षय कुमार की वो पांच फिल्मे, जिनका कभी नही हुआ टीवी प्रीमियर

