बिहार के बेगुसराय में एक मुस्लिम परिवार ने पुरे रीती-रिवाज़ के साथ हिन्दू धर्म अपना लिया है | जानकारी के मुताबिक बेगुसराय के पोखरिया में एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों सहित स्वेक्षा से मुस्लिम धर्म का परित्याग कर सनातन धर्म में प्रवेश किया है | इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद अनवर है | अनवर पेशे से अधिवक्ता है | वही मंगलवार को अनवर ने शिव मन्दिर में पूजा-अर्चना भी की | मोहम्मद अनवर ने बताया कि, 'वो हिन्दू धर्म से प्यार करते हैं | जब भी इलाके में कोई हिन्दू मन्दिर बनता है , तो उसके लिए वो चंदा भी देते हैं और हिन्दुओं के अंतिम संस्कार में भी वो शामिल होते हैं |'
उनहोंने ने और बताया , 'कि उनके बच्चे मदरसे में नहीं बल्कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ते हैं और साल में केवल दो बार ही नमाज़ पढ़ते हैं | नमाज़ में अक्सर शामिल ना होने की बात को लेकर ही कुछ कट्टरपंथी लोग उन्हें प्रताड़ित करने लगें | जब अनवर ने उनका विरोध किया | तब वे लोग आपत्तिजनक सामान फेंककर उन्हें परेशान करने लगे | इतना ही नहीं उनहोंने मोहम्मद अनवर के बच्चों के साथ मारपीट भी की | वहीँ अनवर अपनी शिकायत लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के पास गया | बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें सनातन धर्म के बारे में बताया |
मोहम्मद अनवर ने सारी बातें सुनकर , समझकर अंततः हिन्दू धर्म अपनाने का फैसला किया | अनवर ने बताया कि उनके साथ उनके दोनों बेटों ने भी धर्म परिवर्तन किया है जिनका नाम आमिर सुभानी और समीर सुभानी है | वहीँ मंगलवार को कोर्ट में शपथ-पत्र दाखिल कर अनवर ने स्वेक्षा से घर-वापसी और सनातन धर्म कबूलने की बात कही | फिर देर शाम शिव मन्दिर में वैदिक मंत्रोंचार के बीच अनवर ने हिन्दू धर्म अपनाया |
ये भी पढ़ें
जापान में नहीं होता है जिहाद, आतंकवाद या फ़तवा, वहां इस्लाम पर लगी बंदिशें जानकर कठमुल्लों का खून खौल जायेगा |
बेहद खौफ़नाक खबर ! कश्मीर घाटी में मासूमों को बनाया जा रहा आतंक का नया चेहरा , छोटे बच्चों को थमायें हथियार |
