source
राहुल गाँधी ने कुछ समय पहले एक सार्वजनिक बयान दिया था " मैं संसद में बोलूँगा तो भूकंप आ जायेगा |
उसके बाद उनहोंने बहुत कुछ बोला पर भूकंप क्या पत्ता भी नहीं हिला | पर इस खबर को चुकी थोडा समय बीत गया है फिर भी so-sorry नाम के कार्टून सीरीज ने इस विषय पर ही एक कार्टून वीडियो बनाया गया है | पर इसमें व्यंग्य थोडा करारा साबित होता हुआ दिख रहा है जो पुरे कांग्रेस और स्वयं राहुल गाँधी को जबरदस्त झटका देने वाला है |
राहुल गाँधी की उम्र 47 वर्ष हो चुकी है और अब लगता है की उन्हें चुकी भारत के राजनीति में कोई सीरियस ही नहीं लेता बल्कि हर तरफ उनका मज़ाक उड़ाया जाता है इसलिए उन्हें विवाह करके किसी अच्छे से देश जैसे उनके ननिहाल इटली में बस जाना चाहिए | और अगर चाहते है वो राजनीति में कुछ करना तो अपनें में परिपक्वता भारत के राजनीति के अनुसार लायें ना की पार्ट-टाइम की तरह इसमें भाग लें |
