अक्सर सोशल मीडिया, न्यूज़ चैनल या अख़बारों में इस तरह की बातें पढने और देखने में आती है की पेट्रोल पंप
पर धोखाधड़ी होती है | अक्सर लोगों की ये शिकायत होती है की किसी खास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पर कम पेट्रोल मिलता है | इसी तरह कुछ समय से ये बात सोशल मीडिया पर काफी फ़ैल रही थी की अगर आप कोई राउंड-फिगर अमाउंट का पेट्रोल लेते हैं जैसे 100, 200, या 500 तो मशीन की सेटिंग में कुछ इस तरह का सॉफ्टवेर फीड किया जाता है की हमेशा अमाउंट वैल्यू से कम पेट्रोल ही निकलेगा | पेट्रोल कितना कम निकलेगा ये उस मशीन की सेटिंग पर निर्भर करता है | और सन्देश के अंत में हमेशा 101, 202 या 305 ऐसे फिगर के अमाउंट के पेट्रोल भरवाने की नसीहत दी जाती है |
आज पेट्रोल पंप पर होती धांधली का एक ज़बरदस्त वीडियो सामने आया है जिसे देखके आपकी ऑंखें खुली की खुली रह जाएँगी | इस वीडियो में आप देखेंगे की पेट्रोल भरने वाला बंदा अमाउंट लिखकर मशीन की पेट्रोल भरने वाली पाइप की स्विच को दबाता है जिससे मशीन चलने और पेट्रोल निकलने जैसी आवाज़ आणि शुरू हो जाती है किन्तु वास्तव में पाइप से एक बूँद पेट्रोल नहीं निकल रहा होता है |
शायद आपको हमारी बातों पर यकीन न हो इसीलिए देखें ये वीडियो और हो जाये सतर्क |
click here for video
