जैसा की रोज ही कश्मीर में आतंकवादी से मुठभेड़ में भारत के जवान शहीद हो रहे थे | इन आतंकवादियों के
बचाव में ढाल बनकर वहां की जनता कई बार सेना पर पथराव करने लग जाती थी | जिस कारण आतंकवादी सेना के जवानों से बच कर भागने में कामयाब हो जाते थे | हमारे जवानों के लगातार शहादत से पूरा देश गुस्से में था | लोग मोदी सरकार पर सवाल उठाने लगे थे | आखिर कब तक हमारे जवान यूँ ही शहीद होते रहेंगें | पर मोदी सरकार किसी तरह के ऐसे संकेत नहीं दे रही थी जिससे देश के लोगों में संतुष्टि हो की अब कोई बड़ा कदम अलगाववादी, कश्मीर में बैठे गद्दारों के खिलाफ उठाया जायेगा | बीच में एक दो ख़बरें आई की पाकिस्तानी सेना के कई जवान भारतीय सेना ने मार गिराएँ हैं , कई पाकिस्तानी बंकर उदय जाने की वीडियो भी मीडिया और सोशल मीडिया में सुर्खियाँ बटोरने लगी | लेकिन देश के लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा था | लेकिन इस खबर के बाद अब उम्मीद की जा सकती है की कश्मीर में बैठे देश के गद्दारों का खात्मा अब तय है |
मोदी सरकार से मिली खुली छूट के बाद सेना ने "ऑपरेशन रक्तबीज " लांच किया है | इसके तहत सेना के हज़ारों जवान पुरे कश्मीर के उन इलाकों जहाँ आतंकवादी और पत्थरबाज़ी की घटनाये ज्यादा होती है वहां बहुत बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाएंगे | इसमें एक-एक संदिग्ध घर की तलाशी ली जाएगी और संदिग्धों को गीराफ्तर कर लिया जायेगा या कन्फर्मेशन के आधार पर सीधा एनकाउंटर कर दिया जायेगा | सेना की इस ऑपरेशन में अपनाई गयी नीति को "कासो" और "साडो" का नाम दिया गया है | कासो नीति में आतंकवादी को जिन्दा पकड़ने पर जोर दिया जायेगा , साडो में आतंकवादी को सीधा मार देने पर जोर होगा |
देखें पूरी रिपोर्ट का वीडियो | click here for video
