दिल्ली में आम आदमी पार्टी में आपसी झगडे का रूप और विस्तार लेता जा रहा है | जैसा की ख़बरों में आप
सबने पहले ही सुन लिया है की कपिल मिश्रा जो पहले आप पार्टी के दिल्ली में जल मंत्री थे उन्होंने केजरीवाल पर 2 करोड़ रूपये घूस लेने के आरोप लगाये हैं | मात्र 50 करोड़ में कई एकड़ की जमीन खरीदी अपने रिश्तेदार के नाम करने का भी दावा किया है | फिर चंदों और चुनावी खर्चे, विदेशी दौरों में धांधली तरह तरह के आरोप | कपिल मिश्रा लगातार पिछले चार दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं केजरीवाल और सतेन्द्र जैन भ्रष्टाचार के खिलाफ | आज कपिल मिश्रा ने मीडिया में बयान दिया है की वो कल यानि 14 अप्रैल को पहले से भी बड़ा खुलासा करेंगे | क्यूंकि उन्हें लगातार तरह तरह के भ्रष्टाचार के इनपुट पुरे देश और दुनिया में बैठे ईमानदार आप कार्यकर्ता से मिल रहे है | अब उन्होंने ये बयान दिया है की इस खुलासे के बाद जनता बहुत दुखी होगी क्यूंकि उसका केजरीवाल से विश्वास टूट जायेगा |
लेकिन इन सब के बीच एक और ट्विस्ट आया इस लड़ाई में | आप के मौजूदा विधायक संजीव झा ने कपिल मिश्रा के खिलाफ ही अनशन करने की धमकी दे डाली है | झा ने कहा की कपिल मिश्रा अपने उन सभी आरोपों के सबूत दे जो उन्होंने अरविन्द केजरीवाल जी के खिलाफ लगायें है अन्यथा पुरे देश के और दिल्ली की जनता से माफ़ी मांगें | अगर कपिल मिश्रा कोई सबूत नहीं सौपते तो तब तक अनशन करेंगे जब तक वो माफ़ी नहीं मांगते | और अगर उन्होंने सही सबूत पेश कर दिए जो केजरीवाल जी को दोषी साबित करते हो तो वो खुद भी कपिल मिश्रा का साथ देंगें केजरीवाल के खिलाफ अनशन में |
देखें इस खबर से जुड़ा वीडियो | click here for video
