आपने ये कहावत तो बार बार सुनी होगी किसी ना किसी के मूंह से की " आज-कल भलाई का ज़माना नहीं रह
गया है " | अगर किसी की भलाई के लिए हाथ आगे बढाओ मतलब समझों अपना पैर खुद ही कुल्हाड़ी में मारने वाली बात हो जाती है | इस वीडियो पर ये कहावत एक दम फिट बैठती है |
इस वीडियो में आप देखगें की कैसे एक बंदा आने-जाने वाले लोगों से अपनी गाडी में धक्का लगाने को कहता है | थोडा ही धक्का लगाने के बाद अचानक कोई गाडी से निकलता है जो उस गाडी में पहले से ही बैठे होते हैं | इतने में वो बंदा जो गाडी में धक्का लगाने की मदद मांग रहा होता है वो वहां से खिसक लेता है और इसके बाद होता है ड्रामा शुरू !
मदद को आगे आने वाला बंदा मन में बस यही सोच रहा होगा की आगे से कभी किसी गाडी को धक्का लगाने के लिए नहीं मानूंगा , बस यहाँ से जान छूटे | देखें वीडियो click here for video
