21वीं सदी में बॉडीबिल्डिंग युवाओं के बीच जबरदस्त उभरता हुआ पैशन बनता जा रहा है लेकिन तब क्या हो
जब 2 साल के छोटे बच्चो पर इसका जूनून सवार हो जाए | आज बात करते दुनिया के कुछ ऐसे ही नन्हे शक्तिशाली बॉडी बिउल्डरस के बारे में |
एंडरी कोसताश :- युक्रेन में पैदा हर एंडरी ५ साल की उम्र से ट्रेनिंग ले रहे है और उनके नाम पर 2 घंटे में 4000 पुशअप्स मारने का अविश्वसनीय रिकॉर्ड दर्ज है |
यांग जिंलोंग :- चीन का ये बच्चा देखने में तो आम बच्चो की तरह है लेकिन ये लगभग 2 टन की वैन को रस्सी के सहारे बहुत दूर तक खींच लेता है |
रिचर्ड संड्राक :- लिटिल हरकुलेस के नाम से मशहूर ये बच्चा अपने पिता के साथ 2 साल की उम्र से ट्रेनिंग ले रहा है साथ ही ये अपने टाइम में बहुत चर्चित बच्चो में गिना जाता था | अब ये हॉलीवुड में एक स्टंट मैन के तौर पर काम करता है |
सि जे कम्मिंग :- सि जे दुनिया के उत्तेजक वेटलिफ्टरस में से एक है | इन्होने यू एस ए वेटलिफ्टिंग नेशनल चैंपियनशिप में 674 पौंड की अद्वितीय वेटलिफ्टिंग की जो की एक रिकॉर्ड है |
गिउलिओनो स्त्रोए 2004 में पैदा हुए गिउलिओनो के नाम कई बड़े ख़िताब दर्ज है | गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में भी इंका नाम दर्ज है
click here for report video

