क्रिकेट, फुटबॉल के बाद दूसरा ऐसा खेल है, जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है | इसके आरम्भ होने का
सही आकड़ा तो नहीं है किन्तु ऐसा माना जाता है कि इसकी शुरुआत अंग्रेजों ने सोलहवीं शताब्दी में की थी |
ईस्ट इंडिया कम्पनी ने भारत में 1721 में प्रोदोग्रफिक कैमरों नामक जगह पर पहली बार क्रिकेट खेला था | सबसे पहला औपचारिक टेस्ट मैच 15 मार्च 1877 मे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबोर्न में खेला गया था |इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीत हासिल की थी |
जरुर पढ़ें : google के इस ऐप से ऑनलाइन कमाये लाखो रूपये
12 जनवरी 1964 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कीपर बाबु नाडकर्णी ने 21 मैडन ओवर डाले थे | इंग्लैंड के सर जैकब हब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61.760 रन और 199 शतक बनाये है |
एक बार एक दिवसीय मैच में शहीद अफरीदी ने सचिन के बल्ले से सबसे तेज शतक बनाया था |
सुनील गावस्कर पहले ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने 10000 का आकड़ा छुआ था |
इफतर अली खान पटौदी एकलौते ऐसे खिलाडी है जिन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों तरफ से टेस्ट मैच खेला है |
भरत ने पहला वर्ल्ड कप 1983 में जीता था और दूसरा वर्ल्ड कप 28 साल बाद 2011में जीता | सिर्फ भारत ही ऐसा देश है जिसने 20 ओवर, 50 ओवर, 60 ओवर के तीनो तरह के मैच में वर्ल्ड कप जीता है |
click here for video

