}); EMBAR INDIA: चीन से दोस्ती ऑस्ट्रेलिया को पड़ी महंगी, भारत ने उठाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बड़ा कदम , जाने क्या है मामला ?

Wednesday, May 31, 2017

चीन से दोस्ती ऑस्ट्रेलिया को पड़ी महंगी, भारत ने उठाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बड़ा कदम , जाने क्या है मामला ?

                                                                        source






क्या आप जानते है की जुलाई में हिन्द महासागर में होने वाली भारत ,अमेरिका ,जापान की साँझा नेवल ड्रील मे

  शामिल होने को लेकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीधे तौर पर मना कर दिया है |माना जा रहा है की भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस ड्रील में शामिल होने से इसलिए इंकार किया है क्योकि ऑस्ट्रेलिया के चीन से इन दिनों रिश्ते काफी अच्छे हो गए है


|चीन ओर ऑस्ट्रेलिया के बिज़नस में भी काफी बढ़ोतरी हुई है| न्यूज़ एजेंसी रायटर्समें छपी खबर के मुताबिक कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस ड्रील में शामिल होने की लिखित रूप में इजाजत मांगी गई थी ,जिसे भारत ने सीधे तौर पर ख़ारिज कर दिया है |गोरतलब है की चीन की ओर से हिन्द महासागर में श्रीलंका ,पाकिस्तान ,ओर बांग्लादेश की तटीय सीमाओं पर लगातार अपनी सबमरीन की तैनाती की गई है ,जो भारत की ओर से चिंता का विषय बना रहा है



 |ऐसे में भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया को स्वीकृति नहीं देना इसी  बात को दर्शाता है |चीन द्वारा भारत की मुश्किलों को बढ़ाने की कोसिस के खिलाफ भारत ने ये फैसला लिया है |आपको बता दे की भारत ओर अमेरिका के बीच लगातार 1992 से इस तरह की साँझा ड्रील होती आई है ,इसे मालाबार ड्रील के नाम से जाना जाता है |




नहर खोदने के लिए, मिट्टी हटाई तो निकला कुछ ऐसा....जिसे देख सब हुए हैरान !




भारत ओर अमेरिका ने आपसी सहमती के बाद साल 2014 में इस ड्रील में जापान को भी शामिल कर लिया था |वही बात करे इन तीनो देशो की तो इन तीनो देशो के सम्बन्ध चीन से बहुत ज्यादा अच्छे नहीं है|ऐसे में इन तीनो देशो का लगातार नेवल शीप ड्रील करना चीन को अक्सर खटकता आया है ,ओर यही वजह है की चीन इस तिकड़ी को तोड़ने की साजिश करता रहता है |


ना डीजल से ना पेट्रोल से, अब गन्ने के रस से चलेंगे वाहन!