}); EMBAR INDIA: दुनिया का सबसे महंगा घर हमारे भारत में है और उसकी लागत है 2300 करोड़ |

Wednesday, May 31, 2017

दुनिया का सबसे महंगा घर हमारे भारत में है और उसकी लागत है 2300 करोड़ |

हर इन्सान का एक सपना ज़रूर होता है कि उसका एक अच्छा घर हो चाहे वो गरीब हो या अमीर अब कई
लोग अपने सपने को पुरे कर लेते है और कई लोग पुरे करने के लिए लगे रहते है अब इस दुनिया में कई लोग ऐसे घर भी बनाते है जिन्हें हर कोई देखना चाहता है जिसमें मैं और आप भी है | हम आज आपकों दुनिया के 4 ऐसे घर बता रहे है जिन्हें देखने के लिए एक अच्छी किस्मत होनी चाहिए |  फ़िलहाल हम उन्हें देखने से पहले उनके बारे में कुछ जान लेते है |

पढ़ें : चीन से दोस्ती ऑस्ट्रेलिया को पड़ी महंगी, भारत ने उठाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बड़ा कदम , जाने क्या है मामला ?

1. एंटीलिया मुकेश अम्बानी का घर  : आपकों ये जानकर बहुत अच्छा लगेगा कि दुनिया के महंगे घरों की सूची में  सबसे पहला नम्बर भारत में ही है मुकेश अम्बानी के घर एंटीलिया की लागत 1 बिलियन है जिसके वर्तमान कीमत 23 बिलियन है इस घर में देखभाल के लिए तकरीबन 600 लोग काम करते है जिससे आप इस घर की विशालता के बारे में अंदाजा लगा सकते है
2. विला लियोपोलाडा : फ़्रांस में स्थित यह घर दुनिया के सबसे महंगे घरों में दूसरा स्थान रखता है इस घर की कीमत 3 बिलयन डॉलर है यह घर 2008 में किंग लियोपाल्ड ने बनाया था इस घर के मालिक लिली सफरा है

3. फेयर फ़ील्ड : न्युयोर्क के सगापोनेग में स्थित फेयर फ़ील्ड की कीमत 7 मिलियन डॉलर है इस घर के मालिक इरा रेनल्ट है इसके मालिक लगभग 29 बेडरूम है और तीन बड़े स्विमिंग पुल है 
4. वन हाइड पार्क : वन हाइड पार्क दुनिया के सबसे विकसित शहरों में से एक लन्दन में स्थित है इसकी कीमत लगभग 250 मिलियन डॉलर है ये पुरे विश्व में 4 नम्बर है