अक्षय कुमार की गिनती बॉलीवुड के मोस्ट एंटरटेनिंग स्टार्स में होती है। हर साल उनकी तीन से चार फिल्में
आती हैं और रिलीज के दो से तीन महीने बाद ही टीवी पर उनका प्रीमियर हो जाता है। लेकिन उनकी कुछ ऐसी फिल्में भी हैं। जो आज तक टीवी पर नहीं आई हैं। आज हम आपको उनकी ऐसी ही पांच फिल्मों के बारे में बतायेंगे ।जो आज तक कभी टीवी पर नंही दिखाया गया। और क्यों टीवी पर कभी नहीं दिखाया गया।
जरुर पढ़े : टीवीपुर की 10 रियल लाइफ जोड़ियाँ, जिसमे मियां की उम्र कम है बीवी से !
इन फिल्मों के टीवी पर न आने की वजह हैं इनके प्रोड्यूसर सुनील दर्शन। उन्होंने आज तक अपनी फिल्मों के सैटेलाइट अधिकार नहीं बेचे हैं। 2010 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, "।मैं नहीं जानता कि यह कितना सही है, लेकिन मेरा हमेशा से मानना है कि सिनेमा थिएटर्स के लिए होता है।" बता दें कि 1988 में सुनील ने पहली फिल्म 'इंतकाम' प्रोड्यूस की थी,। जिसमें सनी देओल और अनिल कपूर ने अहम रोल प्ले किया था। 29 साल के करियर में वे करीब 12 फ़िल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं ।, जिनमें से पांच अक्षय कुमार के साथ हैं।
1. जानवर : यह फिल्म सन 1999 में बनी थी ।और इस फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद की थी.। और इनके गाने आज भी सुने जाते है । इस फिल्म में अक्षय कुमार के आलावा करिश्मा कपूर, आशुतोष राणा, मोहनीश बहल थे | इसे डायरेक्ट भी सुनील दर्शन ने किया था और यह फिल्म कभी भी टीवी पर नही दिखाया गया है |
जरुर पढ़ें : बॉलीवुड के हिट पिता और फ्लॉप बेटे की जोड़ी !
2. द बॉन्ड ऑफ लव : यह फिल्म सन 2001 में रिलीज हुई थी ।इस फिल्म में अक्षय कुमार के आलावा अमिताभ बच्चन, राखी, करिश्मा कपूर, और जूही चावला थी ।और इस फिल्म को भी कभी टीवी पर नही दिखाया गया ।
3. हां मैंने भी प्यार किया है : यह फिल्म सन 2002 में रिलीज हुई थी ।और यह फिल्म भी काफी चली थी ।इस फिल्म में अक्षय कुमार के आलावा करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन थे ।और इस फिल्म को भी कभी टीवी पर नही दिखाया गया है।
4. अंदाज : और यह फिल्म 2003 में आई थी ।इस फिल्म में अक्षय कुमार के आलावा प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता थी ।और यह फिल्म बॉक्स आफिस पर काफी धमाल मचाई थी ।और इस फिल्म को भी कभी टीवी पर नही दिखाया गया है ।
5. 'दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर' ।और यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी । इस फिल्म में अक्षय कुमार के आलावाकरीना कपूर, बॉबी देओल, लारा दत्ता और जूही चावला मुख्य भूमिका में थी ।और यह फिल्म भी काफी अच्छी थी और इस फिल्म को भी कभी टीवी पर नही दिखाया गया है ।

