}); EMBAR INDIA: बिहार बोर्ड के 12वी के रिजल्ट हुए चौंकाने वाले , 70 प्रतिशत स्टूडेंट हैं फेल , पढ़े पूरी खबर |

Tuesday, May 30, 2017

बिहार बोर्ड के 12वी के रिजल्ट हुए चौंकाने वाले , 70 प्रतिशत स्टूडेंट हैं फेल , पढ़े पूरी खबर |

 
                                                                             source



दोस्तों जैसा की आप जानते है बिहार बोर्ड के 12th के रिजल्ट आ गए है .इसके साथ ही रिजल्ट आने के साथ
पिछले साल की तरह इस बार भी कई सच्चाई सामने आ गई है बिहार जहाँ हर साल I.A.S.ओर I.P.S जैसे उच्च स्तर के प्रसाशनिक अधिकारी देता है वही घरेलु स्तर पर उसकी उपलब्धि बहुत ख़राब है किसी भी प्रान्त की तरक्की के लिए उसकी जड़ो का मजबूत होना बहुत जरुरी होता है



 पर ये बात शायद राज्य की सरकार समझना नहीं चाहती क्योकि उन्हें सिर्फ अपनी जेब भरने से मतलब है जिसका सबसे बड़ा उदहारण है बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जो खुद 12वी फ़ैल है जब भूतपूर्व मुख्यमंत्री के बेटे का ये हाल है तो आम लोगो का क्या होगा इसी का परिणाम है ये 12वी के एग्जाम का ये भयानक परिणाम .बिहार बोर्ड 12th के साइंस स्ट्रीम में 70% बच्चे फ़ैल हो गए है. परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट  Www.biharboard.ac.in पर आप ये रिजल्ट देख सकते है



.साइंस स्ट्रीम की खुशबू कुमारी ने ओवरआल टॉप किया है खुशबू कुमारी ने 86.2 % अंक हाशिल किया है .जो तीनो स्ट्रीम में सबसे ज्यादा है .वही कॉमर्स स्ट्रीम में पटना कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के प्रियांशु जायसवाल ने टॉप किया है.प्रियांशु ने 81.6% अंक हाशिल किये है आर्ट्स स्ट्रीम में 82.6% के साथ समस्तीपुर के रमेश कुमार ने टॉप किया है .BSEBके १०वी ओर 12वी में टॉप करने वाले छात्रों को दिया जायेगा एक लाख रूपये का इनाम ये इनाम BSEB की ओर से दिया जायेगा


जाने : अक्षय कुमार की वो पांच फिल्मे, जिनका कभी नही हुआ टीवी प्रीमियर




 हैरानी की बात ये है की बिहार बोर्ड साइंस स्ट्रीम से परीक्षा देने वाले सिर्फ 30.11% छात्र ही पास हो पाए है .वही आर्ट्स में 37.13% ओर कॉमर्स में सबसे ज्यादा 73.76% छात्र पास हुए है .पिछले साल बिहार बोर्ड के एग्जाम पर काफी सवाल उठाये गए थे .जिसके बाद से कड़ाई की गयी ओर कॉपी जाँच करने में भी सख्ती बरतने की वजह से छात्रों के पास होने के % घट गए .