बॉलीवुड अभिनेत्री मीना कुमारी की जिंदगी काफी दर्द भरी रही जिसकी वजह से उन्हें ट्रेजिडी क्वीन भी कहा जाता था। लेकिन उनकी
जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से हैं जो शायद अभी भी बहुत लोग नहीं जानते होंगे। आज उन्हें इस दुनिया से गए 45 साल हो गए हैं।
प्रेमियों के दिलों पर छा जाने वाली ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी को उनके पिता अनाथालय छोड़ आये थे। 1अगस्त 1932 का दिन था।
मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर मास्टर अली बक्श नाम के एक शख्स बड़ी बेसब्री से अपनी तीसरी औलाद के जन्म का इंतजार कर रहे थे। दो बेटियों के जन्म लेने के बाद वह इस बात की दुआ कर रहे थे कि अल्लाह इस बार बेटे का मुंह दिखा दे।तभी अचानक अंदर से बेटी होने की खबर आयी तो वह माथा पकड़ कर बैठ गये।
मास्टर अली बख्श ने तय किया कि वह बच्ची को घर नहीं ले जायेंगे और वह बच्ची को अनाथालय छोड़ आये लेकिन बाद में उनकी पत्नी के आंसुओं ने बच्ची को अनाथालय से घर लाने के लिये उन्हें मजबूर कर दिया।
यही बच्ची फिल्म इंडस्ट्री में मीना कुमारी के नाम से मशहूर हुयी। वर्ष 1939 मे बतौर बाल कलाकार मीना कुमारी को विजय भटृ की ..लेदरफेस.. मे काम करने का मौका मिला। वर्ष 1952 मे मीना कुमारी को विजय भटृ के निर्देशन मे ही बैजू बावरा मे काम करने का मौका मिला।
click here for report video
