हमारी जिंदगी का लगभग हर काम अब डिजिटल होने लगा है। यहाँ तक की सगाई और शादी भी ऑनलाइन
होने लगे है। ऐसे में एक खबर ऐसी भी आई है जो वाकई में आपको हैरान कर देगी।
स्लोवेनिया देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मारिबोर में एक बड़ा कब्रस्तान है। इस कब्रिस्तान में हाल ही में दुनिया की सबसे पहली डिजिटल कब्र बनाई गई है।
जरुरे पढ़ें : OMG : 500 के पुराने नोट से बना डाली बिजली
इस कब्र की खासियत ये है कि कब्र के ऊपर एक बड़ी सी डिजिटल स्क्रीन लगी हुई है और उसमें खास प्रकार के सेंसर्स भी लगाए गए है। सेंसर्स का काम ये है कि जब भी कोई व्यक्ति इस कब्र के नजदीक जाए तो स्क्रीन को ऑन कर दें जिससे स्क्रीन मृतक व्यक्ति के जीवनकाल की यादें तस्वीर और वीडियो के रूप में चलने लगे।
इस स्क्रीन में मृतक के परिजनो की निगरानी और पसंद के अनुसार मृतक की तस्वीरें और वीडियो एड किये जा सकते है।
पढ़ें : चूहे को पकड़ने के लिए लगाया पिंजड़ा, सुबह फन उठाए बैठा था उसमें सांप
इस प्रकार की डिजिटल कब्र बनाने वालो का दावा है कि इस स्क्रीन का चोरी होना लगभग नामुमकिन है। वहीँ इसे वेधर प्रूफ भी बनाया गया है, जिससे मौसम की वजह से डिजिटल उपकरण ख़राब ना हो।
हो सकता है कि स्थानीय लोगो में इसका चलन आम हो जाए। क्योंकि वहां इस तरह की स्क्रीन की बिक्री भी शूरी कर दी गई है। इससे आगे शहर की एक लोकल यूनिवर्सिटी ने तो इसके लिए एक स्मार्टफोन एप्लिकेशन भी तैयार की है।
click here for news video

