मूवीज देख-देखकर आज की पीढ़ी पूरी तरह फ़िल्मी हो गयी है | वो पूरी तरह से फिल्म के हीरो-हीरोईन को कॉपी
करने में लगे गुए है | उनके तरह के कपडे पहनना, उनकी तरह मौज-मस्ती करना, या उन्हीं की तरह नाचना |
उनकें तरह ऐशों-आराम और शोहरत को पाने के पीछे पूरी दुनिया पागल है | अब चुकी सोशल-मीडिया का ज़माना आ गया है तो लोग अपने कला का प्रदर्शन अपने हिसाब से करने लगे हैं | इन माध्यमों से भी कई कलाकारों को शोहरत मिल चुकी है | अब इस वीडियो में इस लड़की को ही देखिये |
घर में किसी के ना होने का पूरा फायदा उठाया और कर लिया ये धमाकेदार डांस का वीडियो शूट | अब इनके वीडियो को लाखों लोग देख भी चुके हैं | सैकड़ों लाइक्स भी मिल चुकी हैं इन मैडम के वीडियो को |
इनकों आप आपने वाली स्टार भी मान सकते हों या नहीं इसका तो नहीं पता पर हां ये मोहतरमा खुद को जरुर किसी स्टार से तुलना जरुर करने लगी होंगी | डांस वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
