इधर मीडिया में सरगर्मी बनी हुई है की आखिर 2019 में मोदी के सामने कौन होगा नेता ? आखिर कौन देगा
मोदी को टक्कर ? अभी तक मीडिया को इस सवाल का जवाब ढूंढे नहीं मिल रहा | क्यूंकि पुरे विपक्ष में कोई नेता इतने साफ़ छवि और कर्मठ नहीं दिखता जो जनता के नज़रों में मोदी के सामने खरा उतर पाए |
लेकिन फिर भी मीडिया इस सवाल को लगातार उठा रहा है , इसी विषय के परिप्रेक्ष्य में अक्सर नितीश कुमार का नाम मीडिया में उछाला जाता रहा है | ऐसा माना जाता है की नितीश कुमार एक साफ़ छवि के और कर्मठ नेता हैं | इसीलिए 2019 में मोदी के सामने बराबर के टक्कर के लिए यही सबसे प्रबल दावेदार हो सकते हैं |
इसी बात पर बल देते हुए कई चाटुकार टाइप के नेता भी कई बार नितीश कुमार का नाम प्रधानमंत्री के रेस के लिए उछल देते हैं |
लेकिन इस सभी बातों पर कल विराम लग गया , जब नीतीश कुमार ने बयान दिया की मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी
के रेस में नहीं हूँ |
पटना में 'लज़क संवाद कार्यक्रम' में भाग लेने के बाद्मेडिया से बातचीत में नीतीश ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं | उन्होंने कहा, 'मैं 2019 के लिए प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं हूँ | पांच साल पहले किसी ने नहीं सोचा था की मोदी प्रधानमंत्री होंगे | लेकिन जनता को उनमें क्षमता दिखी और आज वह प्रधानमंत्री हैं ,
जिसमें क्षमता होगी वह 2019 में आगे आएगा |
नीतीश ने कहा, 'मुझे मालूम है, मुझमे वैसी क्षमताएं नहीं हैं | मैं एक छोटी पार्टी का नेता हूँ |'

