मोदी सरकार ने तीन साल में बहुत सारे काम किये हैं | लेकिन उनकें कुछ कार्य बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हुए हैं
जिसकी चर्चा मोदी जी अक्सर अपने भाषणों में करते है | जैसे : जन-धन बैंक अकाउंट , फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, उज्ज्वला स्कीम, यूरिया पर नीम कोटिंग, आधार से सब्सिडी आदि | ये सभी काम भारत के गरीब जनता से सीढ़ी जुडी हुई है | इसका फायदा जनता को लगातार मिल रहा है जिसका ही परिणाम है उत्तर प्रदेश जैसे बड़े प्रदेश में इतना बड़ा बहुमत भाजपा को मिलना |
लेकिन इन फैसलों के अलावा जो कदम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो रहा नोट-बंदी का, शायद वो फैसला मोदी जी के लिए भी किसी बहुत बड़े पोलिटिकल रिस्क से कम नहीं रहा होगा | उन्हें भी इस कदम को उठाने से पहले ये शायद ये डर रहा हो की इसका उनको नकारात्मक परिणाम भी मिल सकता है | लेकिन जनता का मोदी जी के प्रति अटूट विश्वास इस कदम के बाद और बढ़ गया | विपक्ष का एक-एक नेता जनता को लगातार मोदी जी के खिलाफ लगातार उकसाने का काम करते रहे, पर जनता जरा भी मोदी जी के खिलाफ नहीं हुई |
इसी सब विचारों को लेकर ही मोदी जी ने न्यू इंडिया बनाने के विज़न को जनता के सामने रखा है | ये सपना वो आने वाले सालों में पूरा करना चाहते हैं | इस विज़न में भारत के हर किसान के आमदनी दोगुनी होगी, सबके लिए अपना आशियाना होगा, 24 घंटे बिजली होगी, पानी का नल हर घर में होगा, हर घर पक्की सड़क और सीवर से लैस होगा आदि |
SO SORRY : देखिये कैसे तड़प-तड़प के चीख-चीख के मदद मांग रहें हैं केजरीवाल, अपनी पार्टी को बचाने के लिए !
