आज़म खान ने अपने बयान में कहा : हथियारबंद औरतों ने फ़ौज को मारा , और लाशों से जिस्म का जो हिस्सा काट कर ले गए, वो हिन्दुस्तान की असल जिंदगी पर से पर्दा उठाती है | उनहोंने कहा की कई लोग फौजी या बेगुनाहों का सर उतारते हैं, कहीं कोई किसी के हाथ काटकर ले जाता है | लेकिन इस मौके पर महिला दहशतगर्दों ने फ़ौज के गुप्तांग ( प्राइवेट पार्ट ) को काटकर ले गए हैं | उन्हें हाथ से शिकायत नहीं थी, सर से नहीं थी, पैर से नहीं थी | जिस्म के जिस हिस्से से उन्हें शिकायत थी , वो उसे काटकर ले गयीं | उनहोंने कहा : ये कितना बड़ा सन्देश है , इस पर पुरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए कि हम पूरी दुनिया में क्या मुंह दिखायेंगे |
इस बयान के द्वारा आज़म खान ने साफ़ तौर पर भारतीय सेना पर ये आरोप लगाया की घाटी में जो सैनिक तैनात हैं वो वहां की स्थानीय महिला का बलात्कार करते हैं | अब इस तरह की घटिया और प्रचार पाने वाला बयान देकर आज़म खान कौन सा मुकाम हासिल करना चाहते हैं, समझ से परे है | अब देखना ये है कि इस पुरे बयान के ऊपर भारतीय सेना का क्या रिएक्शन आता है , क्यूंकि इस तरह के बयान सेना के जवानों का मनोबल तोड़ते हैं | और देखना ये भी है की क्या ऐसे बयानों के बाद आज़म खान पर योगी जी सरकार कोई शख्त एक्शन लेती है या नहीं |
ये भी पढ़ें |

