ज़मीन से लेकर आसमान तक अब सेना ताकतवर हो गयी है | जी हाँ , इसरो ने 'आई इन द स्काई' कार्टोसेट 2ई सेटलाईट लांच की है जो आसमान से देश के हर कोने, बॉर्डर एरिया, समस्त समुन्द्री एरिया और पड़ोसी देश की हर गतिविधियों पर भी नज़र रखेंगी | इस तरह देश के सुरक्षा विभाग और अलग अलग एजेंसीज को इन सेटेलाइट्स की मदद से सारी गतिविधियों की सूचनाएं आसानी से मिल जाया करेंगी | सेना के पास ऐसे सेटलाईट की संख्या बढ़कर अब तेरह हो गयी है |
'आई इन द स्काई' कार्टोसेट 2ई सेटलाईट की सफल लॉन्चिंग के बाद ही सेना की ताकत में एक कड़ी और जुडी है | सेटलाईट द्वारा बाहर के देशों के गतिविधयों के ऊपर निगरानी रखने के क्षमता वाले कार्टोसेट 2 सीरीज का ये एक सफल लांच देश की सुरक्षा में अभूतपूर्व इजाफा करने वाला साबित होगा | निगरानी और बॉर्डर के इलाकों की मैपिंग के लिए इस्तेमाल हो सकने वाले इन सेटलाईटस का मुख्य तौर पर उपयोग दुश्मन पर नज़र रखने के लिए किया जायेगा | चाहे ज़मीन हो या समुद्र , दोनों जगहों पर ये सेटलाईटस उतने ही कारगर है |
सूत्रों के अनुसार इन रिमोट सेंसिक सेटलाईटस में से ज्यादातर पृथ्वी की कक्षा के नज़दीक रखे गए हैं | इन सेटलाइट्स को पृथ्वी की सतह से लगभग दो हज़ार एक सौ दो किलोमीटर ऊपर सनस्क्रीन पोलर ऑर्बिट में रखने का असर ये होता है की पृथ्वी की स्क्रीनिंग बढ़िया तरीके से हो पाती है | हालाँकि इनमे से कुछ सेटेलाइट्स को जिओ ऑर्बिट में रखा गया है | अब तक इसरो की कोई ऐसी योजना नहीं है की वो एंटी सेटेलाइट्स वेपन प्रोजेक्ट्स को शुरू करे |
ये भी पढ़ें |
जानें : एक ऐसा गाँव जहाँ हर बच्चा अपने दोनों हाथो से एक साथ लिखता है और एक साथ 6 भाषाए जनता है |
आप अपने आधार कार्ड की वैलिडिटी चेक कर लें, एक्टिव है या नहीं आपका आधार कार्ड !
