प्रधानमंत्री रहते हुए कोई उन्हें करीब से जान नहीं पाया | जिसने जाना भी वो भी बहुत कुछ नहीं जान पाया |
और जिन्होंने उन्हें समझा उनहोंने उनपर किताब लिख दी | उस किताब का नाम है " एन एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर " द मेकिंग एंड अन्मेकिंग ऑफ़ मनमोहन सिंह | जी हाँ, हम बेहद सहनशील, बेहद संयम बरतने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात कर रहे हैं | जिनकें जीवन से जुडी एक फिल्म बन रही है | इस फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अनुपम खेर निभायेंगें |
ये फिल्म मनमोहन सिंह के मीडिया एडवाइजर रहे संजय बारु के किताब " एन एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर " द मेकिंग एंड अन्मेकिंग ऑफ़ मनमोहन सिंह " पर बेस्ड होगी | ये किताब संजय बारू ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज़ की थी | इस किताब के आने के बाद मनमोहन सरकार की हर तरह तीखी समीक्षा भी हुई थी | खैर आपको बता दे कि इस फिल्म के दिसम्बर 2018 में रिलीज़ होने की संभावना है | लेकिन इसका पहला लुक जल्द ही पेश किया जायेगा | फिल्म के प्रोडूसर सुनील बोहरा का कहना है, "ये फिल्म एक बड़े राजनीतिक ड्रामा जैसी होगी, और यह अकादमी अवार्ड जीतने वाली रिचर्ड एडिनबैरो की 1980 में आई फिल्म "गाँधी" से भी भव्य होगी " |
अनुपम खेर ने इस फिल्म के बारे में कहा की, 'समकालीन इतिहास में किसी व्यक्ति की भूमिका निभाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि इसे लेकर तुरंत तुलना की जाएगी, वैसे मैंने अपने पहली फिल्म 'सारांश' के साथ ही चुनौतियाँ लेने की शुरुवात कर दी थी | मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाने के अनुभव का इंतज़ार कर रहा हूँ | खैर हमें पता है की अनुपम खैर को किसी अभिनय करने के लिए किसी अनुभव की जरुरत नहीं है | क्यूंकि फिल्म वही हिट होने का दम रखता है जिसमे अनुपम खेर का दमदार किरदार हो | खबर से जुड़ा वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा का बिकिनी अवतार देखें |
