आज कल बॉलीवुड में रोज-रोज नई एक्ट्रेस आ रहीं हैं | इस कारण कम्पटीशन काफी ज्यादा बढ़ गया है | अब लोगों के दिलों-दिमाग पर छाये रहने और मीडिया में सुर्खियाँ बटोरने और ज्यादा कवरेज पाने के लिए नई एक्ट्रेस कुछ भी करने को तैयार रहना पड़ता है | आखिर करें भी क्यूँ नहीं, क्यूंकि जरा सा आप लोगों के नज़रों से ओझल हुई बस लोगों को आपको भूलने में समय नहीं लगेगा |
अब नई एक्ट्रेस को सुर्ख़ियों में रहने के लिए सबसे आसान और टिकाऊ फंडा एक ही लगता है, वो है सेक्सी लुक अपनाना | बॉडी को ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने नुमाइश करना | हालाँकि इनका मन ये स्वीकार नहीं करता, लेकिन मार्किट के कम्पटीशन के चलते उन्हें ऐसा करना पड़ता है | इसका अंदाज़ा इस एक्ट्रेस के वीडियो से लग जायेगा | जिसमे आप देखेंगे की यए मोहतरमा बार-बार अपनी ड्रेस को ठीक कर रही हैं |
फिर कभी अपने बॉडी को हाथ से ढक रहीं हैं | अब आप ही इस्नके लिए नसीहत दीजिये, आखिर क्या जरुरी है इनकों ऐसे कपडे पहनने का? काम में क्वालिटी लाकर भी तो सुर्खियाँ बटोरी जा सकती हैं | पर इनकों तो आसान रास्ता ही अपनाना होता है | खबर से जुड़ा वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
लाइव सेक्स डांस : डांस फ्लोर पर ऐसा डांस लाइव कभी नहीं देखा होगा |
