हिन्दू धर्म में गंगा जल को बहित ही पवित्र माना जाता गया है | कहते है जिस जगह गंगा जल रखा जाता है वहां से
नकारात्मक उर्जा कोशो दूर रहती है लेकिन कई बार गंगा जल रखते हुए कुछ ऐसे चीजे है जिनपर हम ध्यान नही देते है |
दोस्तों यदि आप घर पर गंगा जल रखते है तो इसे ऐसे स्थान पर न रखे जहाँ अँधेरा हो और दूसरी चीज ये है कि इसे एक ही स्थान पर न रखे इसे समय समय पर बदलते रहे | ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक उर्जा का विस्तार होगा |
यदि इसे आप समय-समय पर घर के दुसरे कमरों में रखेगे तो वहा सकारात्मक उर्जा आएगी | अगर आप घर में सुख-समृद्धि चाहते है तो आप इसके लिए गंगा जल का एक छोटा-सा उपाय कर सकते है |
दोस्तों सोमवार या गुरूवार के दिन गंगा जल को किसी पीतल या चाँदी के बर्तन में भरकर उस बर्तन को अच्छी तरह बंद कर दे || ऐसा करने के बाद उसे घर के उत्तर-पूर्व कोने में रख दे | जब इसमें गंगा जल कम होने लगे तो इसे दोबारा भर दे | ये उपाय आप लम्बे समय तक कर सकते है |
कहते है कि जब तक गंगा जल घर में रखा रहेगा, तबतक घर में सुख-समृद्धि का वास होगा |घर में हमेशा बरकत बनी रहेगी तो हमे उम्मीद है दोस्तों के आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी |
click here for report video
