एक जरूरी सुचना आपके पास एक आधार कार्ड वेरिफिकेशन कॉल कभी भी आ सकता है | जिसमे आपसे
आपका आधार कार्ड नम्बर पूछा जायेगा और आपसे ये कहा जायेगा कि ये idea, airtel, reliance या जिस भी कम्पनी का सिम आप ओपरेट कर रहे हो ये कॉल उस सिम की कंपनी से है |
आपसे कहा जायेगा कि अगर आपके पास आधार कार्ड है तो 1 दबाये फिर आपसे आपका आधार नम्बर मांग लिया जायेगा | आज के टाइम में लगभग सभी लोगो के आधार कार्ड, बैंक अकाउंट से लिंक है इसलिए आपसे कुछ और बटन दबाने केलिए भी कहा जायेगा |
फिर आपसे आपके मोबाइल पर आया हुआ OTP (ONE TIME PASSWORD) मांग लिया जायेगा और OTP दबाते हिआपके अधर कार्ड से लिंक किआ हुआ बैंक अकाउंट खाली हो जायेगा और स्वतः ही कट जाएगी | आप ऐसे फर्जी कॉल से बचे और आपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बचाए | आप अपना आधार कार्ड नम्बर कभी किसी को नही बताये आपका बैंक अकाउंट खाली हो जायेगा |
आश्चर्यजनक : पेट की समस्या से परेशान शख्स का हुआ ऑपरेशन, पेट से निकली ऐसी भयंकर चीज़ कि डॉक्टर्स की हालत हुई ख़राब !
आखिर कैसे खायेगा विपक्ष बिरयानी, जब पप्पू होगा साथ, राहुल गाँधी की 'पप्पुगिरी' देखना है तो ये वीडियो जरुर देखिये |
अगर किसी सिम की कम्पनी या बैंक को आपका आधार कार्ड नम्बर चाहिए होता तो उस बैंक का कर्मचारी आपसे साइन की हुई कॉपी कार्यालय में जमा करने के लिए कहता है | तो अब से आप लोग किसी के झासे में ना आये | और इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करे |
click here for news video

