लोगों से अक्सर सुना जाता है की काफी मेहनत-मशक्कत के बावजूद काम सफल नहीं हो पाता | दिन रात
लगातार किये जा रहे परिश्रम के बाद भी मन मुताबिक परिणाम नहीं मिलते |
दरअसल कुछ लोग कितनी भी मेहनत कर ले लेकिन उनमें कुछ अवगुण होतें हैं जिनकें कारण उन्हें कभी धन की प्राप्ति नहीं होती हैं | रामचरित मानस में भी बताया गया है की किस तरह के लोगों को धन की प्राप्ति नहीं होती है और धनप्राप्ति में कौन से अवगुण बाधा उत्पन्न करते हैं |
1. नशा करने वाला : जिन लोगों में नशा करने की आदत है, वे व्यक्ति कभी धनी नहीं हो सकते |
2. पराये स्त्री पुरुष से सम्बन्ध रखने वाला : किसी पुरुष का परायी स्त्री से सम्बन्ध होना अथवा किसी स्त्री का पराये पुरुष से सम्बन्ध रखने वाले लोग कभी धनवान और सुखी नहीं हो सकते | इनका धन व्यभिचार में नष्ट हो जाता है |
3. धन के पीछे ज्यादा भागने वाला : जो व्यक्ति धन के पीछे ज्यादा भागता है , धन और यश उस व्यक्ति से उतने ही दूर होते चले जाते हैं |
एक बार जरुर पढ़ें, होश उड़ा देगा 'बाबा अमरनाथ' का यह सच।
4. अहंकार करने वाला : अभिमानी व्यक्ति के पास धन अधिक समय तक नहीं ठहरता है , क्यूंकि इनका अहंकार इन्हें ले डूबता है |
पढ़ें : बहुत मेहनत के बाद भी हो रहे हैं नाकामयाब, तो जरुर आजमायें ये 5 उपाय , सारी बाधा होगी दूर |
