जब से कांग्रेस को युवराज के रूप में राहुल गाँधी मिलें हैं तब से ही कांग्रेस लगातार गर्त में जाती जा रही है | अब बस देखना ये है की क्या कभी भी राहुल गाँधी कांग्रेस को वापिस सत्ता तक ला पायेंगें या भाजपा और गाँधी जी का सपना "कांग्रेस मुक्त भारत" पूरा होकर ही रहेगा | वैसे भी राजनीति में राहुल गाँधी एक मज़ाक बन कर ही रह गए हैं | आम जनता उन्हें राहुल नाम से कम और पप्पू के नाम से ज्यादा बुलाती है |
अन्य नेतागण जैसे वैंकया नायडू जी ने तो संसद के अन्दर सार्वजनिक तौर पर राहुल गाँधी को पप्पू जी नाम से संबोधन कर दिया है | एक कांग्रेस के नेता ने अभी कल ही राहुल को पप्पू बोल दिया | राहुल गाँधी अक्सर विदेशों में छुट्टियाँ मानाने चले जाते हैं | जैसे उनके बारे में कल खबर आई की वो जल्द ही अपनी नानी के घर इटली घुमने जा रहें हैं | इस आचरण के कारण उन्हें "पार्ट टाइम पॉलिटिशियन " नाम का तमगा भी मिल चूका है | न्यूज़ चैनल और पत्रकार जमात भी उन्हें सीरियस नहीं लेता |
इसी कड़ी में ये एक कार्टून वीडियो so sorry वालों ने बनाया है जिसका नाम रखा है "विपक्ष की बिरयानी " | पुरे विपक्ष के मेहनत के बाद वो बिरयानी तैयार होती है | लेकिन जब खाने की बारी आती है तो राहुल गाँधी के पप्पूगिरी के कारण पूरी बिरयानी ज़मीन पर फ़ैल जाती है | ऊपर से सारे लोग उसी बिरयानी पर फिसल कर गिर जाते हैं वो अलग | तो देखें ये पप्पुगिरी वाला कार्टून वीडियो |
video credit :

