}); EMBAR INDIA: जरुरी खबर : इस तरह के सभी मोबाइल में 30 जून से वाट्सएप चलना बंद हो जायेगा |

Thursday, June 15, 2017

जरुरी खबर : इस तरह के सभी मोबाइल में 30 जून से वाट्सएप चलना बंद हो जायेगा |

                                                                       source



अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिनके पास ब्लैकबेरी या नोकिया के पुराने फ़ोन हैं, तो आपके लिए ये जानना जरुरी है की जल्द ही आपके फ़ोन में वाट्सएप चलना बंद हो जायेगा |  जी हाँ , आइये जानते हैं की किन मोबाइल मॉडल पर वाट्सएप की सेवाएँ बंद होंगी |  ब्लैकबेरी 10 , नोकिया S40 , नोकिया S60 पर जल्द ही वाट्सएप की सुविधाएँ बंद हो जायेंगीं |



 30 जून इसकी आखिरी तारीख है, इसके बाद इन मोबाइल पर वाट्सएप नही चलेगा |  ऐसे में आपके पास इनमे से कोई फ़ोन है और आप वाट्सएप चलाना चाहते हैं तो आपको नया फ़ोन लेना ही पड़ेगा | वरना 30 जून के बाद आप वाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे |  गौरतलब है की वाट्सएप ने इसकी घोषणा पिछले साल नवम्बर में ही कर दी थी | आपको बता दे  उस समय वाट्सएप ने कहा था की ब्लैकबेरी और नोकिया के कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए दिसम्बर 2016 से लेकर जून 2017 तक ये सेवा ख़त्म कर दी जाएगी |



वाट्सएप की तरफ से एंड्राइड 2.2 वर्शन, IOS 5, विंडोज फ़ोन 7 के लिए सेवा को दिसम्बर 2016 में ही ख़त्म कर दिया गया था |  इन मोबाइल पर सेवाओं को बंद करने के पीछे वाट्सएप ने तर्क दिया था की भविष्य में वाट्सएप पर कुछ खास सेवाओं को जोड़ा जाना है जिसके लिए ये ऑपरेटिंग सिस्टम खरे नहीं उतरने वाले |  इसीलिए वाट्सएप ने ऐसे मोबाइल यूजर के लिए हिदायत दी थी या तो आप मोबाइल बदल ले अथवा मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करें |




हिंदुओ का सबसे बड़ा मंदिर एक ऐसे देश में, जहाँ पर एक भी हिन्दू नहीं है | आखिर क्यों?