आप सब भी विराट कोहली को इस रूप में देख कर हैरान रह गए होंगें | और आप भी यही सोच रहे होंगें की अपने बल्ले से रनों की बारिश करने वाले विराट कोहली आखिर ये क्या काम कर रहे हैं ! दरअसल इन्टरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे ये शख्स , जिसे आप विराट कोहली समझ रहे हैं |
दरअसल ये डोमिनोज में काम करने वाले एक आम एम्प्लोयी हैं | ये पाकिस्तान का रहने वाला बताया जा रहा है , जिनकी शक्ल हुबहू विराट कोहली से मिलती है | इसीलिए इनकी वीडियो बनाके जब किसी ने इन्टरनेट पर डाला तो सभी ने इस शख्स को विराट कोहली ही समझ लिया | लेकिन वीडियो में इस शख्स को देखकर ऐसा मालूम हो रहा है की इस शख्स को अभी इस तरह की किसी बात का अंदाज़ा नहीं है |
विराट कोहली ने दिखाया बड़ा दिल, लोगों की भलाई के लिए मार दिया करोडो की कमाई को लात |
