बॉलीवुड को वर्ल्ड की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री कहा गया है | लेकिन चमचमाती इस इंडस्ट्री के पीछे कई ऐसी सच्चाई छुपी है , जिनका सामना किसी ना किसी एक्टर या एक्ट्रेसेस या फिर मेकर्स को कभी ना कभी करना ही पड़ता है | और आज हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही सच्चाई बताने जा रहे हैं |
1. बिकाऊ अवार्ड्स : बॉलीवुड में हर साल कई अवार्ड शो होते हैं , और इनमे से ज्यादातर पर अवार्ड्स की खरीद का आरोप लगता रहता है | कई एक्टर-एक्ट्रेस पैसे देकर अवार्ड खरीदते हैं तो कई को शो में परफॉर्म करने के बदले अवार्ड दिए जाते हैं |
2. एक्ट्रेसेस का सेक्सुलाइजेसन : यूएन के एक सर्वे के आंकड़ो के अनुसार फिल्मों में 35% फीमेल करैक्टर ऐसे रखे जाते हैं जिन्हें न्यूडिटी के साथ दिखाया जा सके | बॉलीवुड में आइटम नंबर का ट्रेंड भी चल रहा है | जिसमें एक्ट्रेस या मॉडल की बॉडी का अंग प्रदर्शन करके फिल्म को हिट कराने की कोशिश की जाती है |
3. कास्टिंग काउच : बॉलीवुड की ऐसी सच्चाई जिससे कई नए एक्ट्रेस या एक्टर को गुजरना पड़ता है | कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स न्यू कमर्स को फिल्म बड़ा रोल दिलाने के नाम पे कोम्पर्माइज करने का दबाव बनाते हैं |
4. फीमेल और मेल आर्टिस्ट की फीस का अंतर : बॉलीवुड में एक्टर्स को कामयाबी की चाभी माना जाता है | यही वजह है की फीमेल आर्टिस्ट को मेल आर्टिस्ट के मुकाबले बेहद कम मेहनताना मिलता है |
5. भाई-भतीजावाद : इसका मतलब है कि अगर आपका बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं है , तो आपको एंट्री मिलना और पहचान बना पाना बहुत मुश्किल होता है | स्टार किड्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के रिश्तेदारों के अलावा ऐसी स्टार्स की संख्या बेहद कम है जिन्होंने इंडस्ट्री में बिना गॉडफादर के अपनी पहचान बनाई हो |
6. पायरेसी : बॉलीवुड हॉलीवुड कॉर्पोरेट की स्टडी के मुताबिक बाज़ार में फिल्मों की पायरेटेड सीडी 5 रूपये में उपलब्ध होने से और इन्टरनेट पर मुफ्त उपलब्ध होने से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को हर साल लगभग सत्रह हज़ार करोड़ रुपयों का नुकसान हो रहा है |
