source
बादाम यादाश्त को बेहतर बनाने में मदद करते है | ये बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ो के लिए भी फायदेमंद होते है |
इसमें विटामिन इ, जिंक, कैल्सियम,मैग्निसियम, मिनरल्स और ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होते है लेकिन बादाम से तुलना में चना कम कीमत में ज्यादा फायदे देता है | इसमें आयरन, प्रोटीन कई मिनरल्स पाए जाते है | जो शारीर को ज्यादा एनर्जी देते है |
चने से होने वाले फायदे :
किडनी की सफाई : चने में फास्फोरस होता है जो हीमोग्लोबिन का लेबल बढ़ता है जो किडनी से एक्स्ट्रा साल्ट निकलता है | अगर आप अपनी किडनी को जिन्दगी भर तंदरुस्त बनाये रखना चाहते है आप अपने भोजन में भीगे हुए चने भी शामिल करें |
यूरिन प्रोब्लम्स : अगर आप बार-बार यूरिन जाने की समस्या से परेशान है तो भीगे चनो को गुड़ के साथ खाइए, ऐसा करने से इस प्रोब्लम से राहत मिलेगी |
बादाम यादाश्त को बेहतर बनाने में मदद करते है | ये बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ो के लिए भी फायदेमंद होते है |
इसमें विटामिन इ, जिंक, कैल्सियम,मैग्निसियम, मिनरल्स और ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होते है लेकिन बादाम से तुलना में चना कम कीमत में ज्यादा फायदे देता है | इसमें आयरन, प्रोटीन कई मिनरल्स पाए जाते है | जो शारीर को ज्यादा एनर्जी देते है |
चने से होने वाले फायदे :
कमजोरी करें दूर : इसमें आयरन, प्रोटीन कई मिनरल्स काफी मात्र में पाए जाते है और इसे खाने से शरीर को कई एंटी-ओक्सिडेंट मिलते है | इसके सेवन से कमजोरी दूर होती है इसलिए अपने आहार में भीगे हुए चने जरुर शामिल करें और अपने जीवन को तंदुरुस्त बनाये रखें |
हार्ट प्रोब्लेम्स : चना खाने से कोलेस्ट्रोल कम होता है जिससे हार्ट डिजीज खतरा कम होता है और हार्ट हेल्थी रहता है |
एनीमिया में फायदेमंद : इसमें आयरन की मात्रा अधिक होती है | अगर आप एनीमिया की समस्या से प्रेषण है तो रोजाना चना खाने से इस समस्या से छुटकारा मिलेगा और आपको बेहतर नींद आएगी |
किडनी की सफाई : चने में फास्फोरस होता है जो हीमोग्लोबिन का लेबल बढ़ता है जो किडनी से एक्स्ट्रा साल्ट निकलता है | अगर आप अपनी किडनी को जिन्दगी भर तंदरुस्त बनाये रखना चाहते है आप अपने भोजन में भीगे हुए चने भी शामिल करें |
हेल्थी स्किन : इसे चबाकर खाने से स्किन हेल्थी और ग्लोइंग रहती है | इसके रोजाना सेवन से स्किन की सभी समस्या जैसे खुजली और रेसेस से छुटकारा मिलता है और स्किन हमेशा जवां रहती है |
यूरिन प्रोब्लम्स : अगर आप बार-बार यूरिन जाने की समस्या से परेशान है तो भीगे चनो को गुड़ के साथ खाइए, ऐसा करने से इस प्रोब्लम से राहत मिलेगी |


