बॉलीवुड के महानायक यानि अमिताभ बच्चन ने आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास को हाल ही में लीगल नोटिस भेजा था | दरअसल कुमार विश्वास ने अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंस राय बच्चन की एक कविता गायी और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया | यही वजह है कि बिग बी ने कुमार विश्वास को लीगल नोटिस भेजा था | वहीं अब कुमार विश्वास ने हरिवंस राय बच्चन की कविता वाला वीडियो डिलीट कर दिया है | इतना ही नहीं कुमार विश्वास ने वीडियो हटाने के बाद एक ट्विट कर कहा, 'कई कवियों की कविताओं का पाठ किया , हमेश उनके परिवारों से प्रशंशा मिली |
लेकिन आपकी तरफ ( अमिताभ बच्चन ) से लीगल नोटिस मिला, बाबू जी के सम्मान में बनाया गया वीडियो डिलीट कर रहा हूँ साथ ही वाह 32 रूपये भी भेज रहा हूँ, जिनकी डिमांड की गयी है , प्रणाम | आपको बता दे की कुमार विश्वास ने हरिवंस राय बच्चन की "नीड़ का निर्माण" कविता गई थी और यूट्यूब पर अपलोड भी किया था | वो यूट्यूब पर तर्पण नाम से वीडियो शेयर करते हैं और 8 जुलाई को उनहोंने इस कविता को शेयर किया था |
फिर इसके बाद अमिताभ ने विश्वास को ट्विट कर लिखा, "ये कॉपीराइट का उलंघन है, हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस पर एक्शन लेगा |" लगता है यही वजह है की कुमार विश्वास ने वीडियो को हटा दिया है |
ये भी देखें :
मुंबई एअरपोर्ट पर रास्ते में बैठकर मुसलमानों को नमाज़ पढने की इज़ाज़त है तो हिन्दुओं को पूजा करने की इज़ाज़त क्यूँ नहीं ? इस शख्स ने ऐसा विरोध जताया की हर हिन्दू का दिल खुश हो जायेगा |
इन तीनों लड़कियों ने इस बेजुबान ( पिल्ला ) के साथ की है ऐसी हरकत कि देखकर रोना आयेगा और खून खौल जायेगा | इन्हें इनकी किये की सजा भगवन जरुर देगा |
कॉलेज जा रही छात्रा को खेत में ले जाकर किया निवस्त्र और साथ में जा रहे छात्र के साथ की मार-पीट | वीडियो को शेयर करने में संकोच ना करें शायद ये आवारा लड़के पकडे जाएँ |
सवाल पीएम मोदी से : क्या आप भारत को भविष्य में बिना मुसलमानों के सिर्फ हिन्दुओं के लिए देखना चाहते हैं ? मोदी जी का धमाकेदार जवाब आपको जरुर सुनना चाहिए |
जाने भारत के उन 6 घातक हथियारों के बारे में जिनसे काँपता है चीन, जानकर सीना 56 इंच का हो जायेगा |

No comments:
Post a Comment