बिहारी में नितीश-लालू के महागठबंधन में झगडे के बीच, बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के
अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर तेजस्वी इस्तीफा नहीं देते है तो नितीश कुमार को खुद महागठबंधन से अलग होजाना चाहिए और बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बनानी चाहिए |तो जीतन राम मांझी का ये महत्वपूर्ण बयान आया है कि नितीश को खुद महागठबंधन से अलग होजाना चाहिए और बीजेपी के साथ सरकार बनानी चाहिए | जीतन राम मांझी खुद का हवाला दे चुके है कि जैसे उनपर आरोप लगे थे तो नितीश कुमार ने उन्हें मंत्री मंडल से बाहर कर दिया था वैसे ही तेजस्वी यादव कभी इस्तीफा ले ले नितीश कुमार और अगर ऐसा नहीं होता है तो महागठबंधन से अलग हो जाये और बीजेपी के साथ मिल कर वो सरकार बनाए |
तो महागठबंधन को लेकर तमाम तरह की खबरे बिहार से आ रही है और इस बीच ये महत्वपूर्ण घटनाक्रम में जीतन राम मांझी ने मीडिया से कहा - नितीश कुमार की अपनी नैतिकता पर निर्भर करता है कि उनके मंत्री पड़ और मंत्री लोग नहीं कुछ बात करते है तो उन्हें खुद इस्तीफा दे देना छी और पुनः अपने मंत्रीमंडल का गठन करना चाहिए |
जेएसपी प्रसाद को समय देने का कोई औचित्य नहीं था क्योंकि वो और उनके पार्टी के सभी मंत्री सीधा कह रहे है वो इस्तीफा नहीं देगे तो वैसी परिस्थिति में नितीश कुमार जी के पास उनको बर्खास्त करने का कोई विकल्प नहीं है और अगर नही बर्खास्त करके उनको समय दे रहे है तो शायद नितीश जी सोच रहे है कि कुछ दिन में इसका कोई और हल निकल जाए |
जीतन राम मांझी ने ये भी कहा कि अगर नितीश कुमार भाजपा से समर्थन चाहते है तो भाजपा को इसपर विचार करना चाहिए क्योंकि भाजपा के साथ रहकर नितीश कुमार ने 2005 से 2013 तक अच्छा काम किये थे और हम समझते है कि उसकी पुनरावृति हो सकती है |

दिल्ली में हुए कार एक्सीडेंट का लाइव सीसीटीवी फुटेज ! कमज़ोर दिल वाले ना देखें |
आखिर सैफ ने ऐसा क्या कहा जो करीना हो गयीं बेहोश , मज़ेदार चुटकुला |
एक महाकंजूस बाप का महा कंजूसी वाला चुटकुला ! जरुर पढ़ें |
पत्नी पति को मार्किट ले गयी उसके लिए गरम मौजे लेने के लिए पर हुआ क्या पढ़िए | चुटकुला मज़ेदार |

No comments:
Post a Comment