जब से लालू यादव के बेटें और बेटियों को ऊपर सीबीआई के छपे पड़े हैं, लालू यादव जी एक दम परेशान और व्याकुल हुए पड़े हैं | उन्हें यही नही सूझ रहा की ई मोदी जो वार किया है हमरे भ्रष्टाचार के तिलस्म पर , इससे बचा कैसे जाये ? कैसे मोदी को गद्दी से 2019 में बेदखल कर दिया जाए | लालू का बस चले तो वो अभी ही चुनाव कराके के मोदी को हराके सत्ता से बाहर का रास्ता भी दिखा दे, पर ऐसा संभव नही | पर उनहोंने एक बयान दिया हैं |
लालू यादव ने कहा है कि, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए कई विरोधी एक साथ आ रहे हैं | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को उम्मीद है कि, 'एक दुसरे के धुर-विरोधी मायावती और अखिलेश यादव भी मोदी के खिलाफ एकजुट हो सकतें हैं | और अगर ऐसा हुआ तो 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी का गेम फिनिश हो जायेगा |' लालू यादव बुधवार को आर.जे.डी ( राष्ट्रीय जनता दल ) की स्थापना दिवस के मौके पर बोल रहे थे | समान विचारधारा के लोगों को एक साथ आने की अपील करते हुए लालू ने कहा : 'मायावती और अखिलेश मिल जायेंगें तो मोदी का गेम फिनिश हो जायेगा |
मायावती, अरविन्द केजरीवाल, ममता बनर्जी, प्रियंका गाँधी, रोबर्ट वाड्रा और उनकें परिवार को ख़त्म करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि वो जानते हैं कि सब एक हो गए तो बीजेपी ख़त्म हो जाएगी | सीबीआई जांच पर लालू ने बोलते हुए कहा कि, 'आजकल कोर्ट बहुत जाना पड़ता है, लेकिन हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं और इसलिए हर तारीख पर कोर्ट जातें हैं |
ये भी देखें :
वीडियो बेहद अश्लील है ( अकेले में ही देखें ) पर ये आज के स्कूलों में को-एजुकेशन और अंग्रेजियत के नाम पर हो रहे घटिया शिक्षा व्यवस्था और संस्कार के पोल खोलता है |
धमाकाः एक नहीं तीन-तीन खुशखबरी लेकर आया है जिओ 4 g !
