आज कल एक आम चलन पुरे देश में चल गया है मोरल-पुलिसिंग का | अगर लड़का - लड़की कहीं भी आ-जा रहे हैं और वो रास्ता सुनसान है तो उन्हें सतर्क हो जाने की जरुरत है | क्यूंकि इस तरह के आवारा किस्म के लड़के केवल अपने मज़े के लिए आपके साथ, आपके साथ जा रही महिला के साथ ( चाहे बहन हो, मित्र हो अथवा प्रेमिका ) बदतमीजी कर सकते हैं | ये सारी हरकतें वे लोग सिर्फ इस आड़ में करते हैं कि लड़के लड़की यहाँ गन्दी हरकत करने आये हैं | हो सकता है वे जोड़े सही में वहां अगर इस तरह कि गन्दी हरकत करने आये भी तो उन मोरल-पुलिसिंग के नाम पर इस तरह की बदतमीजी के अधिकारी नहीं बन जाते हैं |
और तो और ये लोग इतने मन के बढे हुए हैं कि इन्हें किसी तरह का खौफ नहीं है | इसका अंदाज़ा आपको इस बात से लग जाता है कि ये इन सारी घटना का वीडियो रिकॉर्डिंग बड़े आराम से करते हैं और मज़े के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं | उससे भी ऊपर बुरा हाल देखिये हमारे समाज और प्रशाशन का, जो ना उन लड़कों के खिलाफ कोई शिकायत करती है और ना ही प्रशाशन कोई उन लड़कों के खिलाफ एक्शन लेती है | और इस तरह की बदतमीजी वाली वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब धड़ल्ले से वायरल होती रहती है | कोई इन्हें इस नाम पर शेयर करता है कि शायद ये वीडियो किसी ऐसे व्यक्ति कि नज़र में पद जाए जो इनके खिलाफ कार्यवाही करें | और कई लोग इन वीडियो को मज़े के लिए भी शेयर करते हैं |
खैर हमारा मकसद केवल इतना है कि हमारा समाज जागरूक हो ताकि अपने आस-पास होने वाली कोई भी इस तरह कि घटना का पुरजोर विरोध करें | और संभव हो तो अपने नजदीकी पुलिस अधिकारी को भी जरुर सूचित करें | अगर आप स्वयं की पहचान गुप्त रखकर भी सुचना देना चाहते हैं तो पत्र को माध्यम बनायें | सरकारी पोस्टकार्ड की कीमत आज भी मात्र 50 पैसे है जिस पर लिखकर आप पुलिस को साड़ी सुचना दे सकते हैं | आपकी थोड़ी सी जागरूकता एक अच्छे समाज का निर्माण करेगी | जहाँ हमारी माताएं, बहनें निश्चिंत होकर आराम से जी सकेंगी | जय हिन्द | वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
ये भी देखें :
लाइव सेक्स डांस : डांस फ्लोर पर ऐसा डांस लाइव कभी नहीं देखा होगा |
यें खूबसूरत बालायें बिना कपड़ो के डांस का ले रहीं ज़बरदस्त लुत्फ़
हॉस्टल में आज़ादी का मतलब देखें इस लड़की के अश्लील नंगा-नाच में
वीडियो बेहद अश्लील है ( अकेले में ही देखें ) पर ये आज के स्कूलों में को-एजुकेशन और अंग्रेजियत के नाम पर हो रहे घटिया शिक्षा व्यवस्था और संस्कार के पोल खोलता है |
जवानी में पिंकी बुआ के थे जलवे, आज पति भी साथ नहीं हैं
