GST लागू हुए आठ दिन हो गये है लेकिन उसका विरोध आज भी जारी है | कई शहर ऐसे है जहाँ आज भी
व्यापारी GST को स्वीकार नही करना चाह रहे है | खासकर कपड़ा व्यापार से जुड़े लोगो को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है |
आज सुरत हजारो कपड़ा व्यापारी GST के विरोध में सडक पर उतरे | शहर के टेक्सटाइल मार्किट से रिंग रोड तक मार्च निकाला गया | सुरत में 40000 से भी ज्यादा कपड़ा व्यापारी 1 जुलाई से ही (वो तारीख जिस दिन से GST लागु हुआ था ) हड़ताल पर है |
इनकी मांग है : गारमेंट के काम में कई चरण होते है इसलिए GSTलागू होने से उनकी परेशानियाँ कई गुना बढ़ गई है | एक अनुमान के मुताबिक कपड़ा मार्किट ठप होने से रोज करीब 150 करोड़ का नुकसान हो रहा है |
पिछले 15 दिनों से कपड़ा व्यापारी ने हड़ताल कर रखी है तो कहा जा सकता है कि इस हड़ताल से कपड़ा व्यापारियों को भरी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है तो ऐसे में व्यापारी आज मौन रैली का का आयोजन किया गया है और कलि पट्टी बाँध कर विरोध जताया गया है |
विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

देखिये ट्रेन और ट्रक के टक्कर का सीसीटीवी फुटेज वीडियो , आपको यकीन हो जायेगा किस्मत पर !
ये महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है आपके लिए, जो लागू हुआ है होली के दिन को ही, पढ़ें |
मायावती का हो गया है दिमाग ख़राब : स्वामी प्रसाद मौर्य |
रूस ने माँगा भारत से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन बनाने की टेक्नोलॉजी |
