}); EMBAR INDIA: शर्मनाक : कांग्रेस की तरफ से आया है बुरहान वानी से हमदर्दी वाला बयान ? बयान सुनिए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि कांग्रेस का ये आतंकवाद और अलगाववाद प्रेम पूरा देश देख सके |

Saturday, July 8, 2017

शर्मनाक : कांग्रेस की तरफ से आया है बुरहान वानी से हमदर्दी वाला बयान ? बयान सुनिए और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि कांग्रेस का ये आतंकवाद और अलगाववाद प्रेम पूरा देश देख सके |












कश्मीर में लगातार अशांति बनी हुई है | हर रोज़ कभी पाकिस्तान की तरफ से कभी सीजफायर तो कभी आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश होती ही रहती है |  आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में आये दिन हमारे कुछ जवान शहीद होते ही जा रहे हैं |  इससे पुरे देश में गुस्सा है |  जिस मोदी सरकार को पुरे देश की जनता नोटबंदी जैसे फैसले के बाद हुए परेशानी और समस्याएं झेलने के बाद भी विरोध करना पसंद नहीं करती है और लगातार मोदी सरकार की तारीफ में लगी रहती है | उसी मोदी सरकार की आलोचना इस मसले पर कि,  'हमारे देश के जवान आये दिन शहीद हो जाते हैं ,  लगातार झेलनी पड़ रही है |  इससे ही मालूम पड़ता है कि ये मुद्दा देश के लिए कितना भावनात्मक है |  पर कांग्रेस पार्टी और उसके नेता तो तुष्टिकरण की राजनीति के चक्कर में और पाकिस्तान परस्ती में आतंकवाद और अलगाववाद से मोहब्बत छोड़ ही नहीं पा रही है |




आप सभी को याद होगा बुरहान वानी नाम का हिजबुल आतंकवादी जिसे पिछले साल 8 जुलाई को जब मारा गया था | कश्मीर में आतंकवाद के समर्थक,  अलगाववादियों और उनके समर्थकों ने कश्मीरियों का जीना मुश्किल कर दिया था | 6 महीने तक स्कूलों को बंद करवा दिया गया था | सारे बाज़ार बंद करवा दिए गए थे | रोज ही पत्थरबाज़ी होनी शुरू हो गयी थी | वैसे आतंकवादी बुरहान वानी के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज का 7 जुलाई यानि बुरहान वानी की मौत की बरसी के ठीक एक दिन पहले ऐसा घटिया बयान आया है कि, जिसने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि कांग्रेस मुस्लिम वोट बैंक के चक्कर में किसी भी हद तक आज भी गिरने को तैयार है | वो आतंकवादियों का महिमामंडन करने को भी तैयार है |




सैफुद्दीन सोज का बयान कुछ इस तरह था कि,   'अगर हम सत्ता में होते तो बुरहान वानी को नहीं मारते, उन्हें जिंदा रखते और मैं उनसे संवाद स्थापित करना चाहता | मैं उन्हें समझाने की कोशिश करता कि पाकिस्तान, कश्मीर और भारत के बीच दोस्ती का पूल बनाया जा सकता है और इस काम में आप मददगार साबित हो सकते हैं | लेकिन अब वो मर चुकें हैं, हमें कश्मीरियों का दर्द समझना चाहिए |'  सैफुद्दीन सोज़ ने कहा,  'जम्मू-कश्मीर में समस्या नहीं है, बल्कि समस्या लोगों के दिमाग में है, जो अलग-थलग महसूस कर रहे हैं |  ये बयान शब्शः लिखा गया है फिर भी आप लोग उनके बयान का ये वीडियो देख सकते हैं जो पोस्ट के आखिर में लगाया गया है |  आप सैफुद्दीन सोज़ के बयान के शब्द द्वारा बुरहान वानी को दी गयी इज्ज़त और मोहब्बत को उम्मीद है समझ पा रहे होंगें | अब आप इसके बाद तय कर लीजिये क्या कांग्रेस का ये प्यार साबित नहीं करता कि वो देश के लिए एक खतरा साबित होने की सोच रखने वाली पार्टी है |

हमारा इस मसले पर मत साफ़ है कि बुरहान वानी एक आतंकवादी था जो भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया | इससे हमें और पुरे देश को कोई हमदर्दी नहीं होनी चाहिए और नाहीं हमदर्दी है | जय हिन्द |








ये भी पढ़ें :

बड़ा खुलासा : कांग्रेस चाहती थी कश्मीर पाकिस्तान को दे दिया जाये, जिसकी उसने प्लानिंग भी कर ली थी |


लालू यादव ने 2019 में पीएम मोदी का गेम फिनिश करने का पूरा प्लान पेश किया, अब आप वो बयान सुनकर तय करें क्या ये संभव है ?

ये 10 झूठ हमको सुनने की आदत हो गई है